www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

मोमबत्ती जलाकर व्यक्त किया गया शोक

सैकड़ों स्काउट-गाइड ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जोधपुरराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड और उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में एक मार्मिक शांति मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगांम में हुए दर्दनाक नरसंहार के विरोध में निकाला गया। जालोरी गेट चौराहे से शुरू हुआ यह शांति मार्च सैकड़ों स्काउट्स, गाइड्स, रोवर रेंजर्स और गाइडर स्काउटर्स की भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। प्रतिभागियों के हाथों में मोमबत्तियाँ थीं और उनके चेहरे गंभीरता से भरे थे।

मार्च का नेतृत्व जिला सचिव डॉ. बी.एल. जाखड़ और रेलवे के सतीश शर्मा ने किया। लीडर ट्रेनर शशि शर्मा, कांता शर्मा, शकुंतला पांडे, शिक्षाविद लक्ष्मी कनौजिया, स्काउटर विवेक, बिशन सिंह प्रजापति, अंतर्राष्ट्रीय रेंजर कृष्णा राजपुरोहित, रोवर गणपत प्रजापत, किशन गहलोत, हेमराज, हरकू, राधिका सहित कई अन्य ने इसमें भाग लिया।
शांति मार्च जालोरी गेट चौराहे से होते हुए महात्मा गांधी अस्पताल, जसवंत सराय और रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुआ।  मार्च के दौरान भारत माता के जयकारों के साथ ही मौन प्रार्थना द्वारा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डॉ. जाखड़ ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि शांति मार्च के दौरान यातायात को बाधित न करते हुए हमें भारत भूमि से विश्व को शांति का संदेश देना चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि देश का हर बच्चा किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। इस शांति मार्च के द्वारा स्काउट-गाइड ने पहलगांम नरसंहार की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आक्रमणकारियों को सद्बुद्धि देने की अपील की।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

4200 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ, 85 से ज़्यादा डॉक्टरों ने की सेवा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योगा समेत सभी चिकित्सा पद्धतियों का मिला लाभ

जोधपुरशहर में गायत्री देवी ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक विशाल मेडिकल कैंप ने इतिहास रच दिया है। 27 अप्रैल 2025 को प्रताप नगर रोड स्थित ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, महिला पीजी महाविद्यालय के पीछे आयोजित इस कैंप में लगभग 4200 मरीज़ों ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि यह जोधपुर के इतिहास का सबसे बड़ा मेडिकल कैंप था।

इस मेगा मेडिकल कैंप में लगभग 85 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। कैंप में मेडिकल, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्यू प्रेशर, रेकी और योगा जैसी विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की सुविधाएँ उपलब्ध थीं। यह पहल, विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों को एक ही छत के नीचे लाकर, शहरवासियों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में सफल रही।

इस विशाल आयोजन के मुख्य प्रायोजक रॉयल प्रॉपर्टीज़ थे, जबकि ऐश्वर्या कॉलेज, पीडीसी एजुकेशन और गणेशम प्रॉपर्टीज़ ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर अरोड़ा, अशोक चितारा, चंद्रप्रकाश आसेरी, चक्रेश मेहता, राजेन्द्र शर्मा, नरपत सोनी, मुकेश देवासी, शालू सोनी, मधु तापड़िया, उषा सोनी, विनती जांगिड़, स्नेहलता जांगिड़, लक्ष्मी शेखावत, राहुल चौहान, जसोदा सुथार, कंचन बिरला, राजेश भाटिया, दीपा जैन, आशा चांडक, सुनीता, यशिका, गीता जोशी, नीरा सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता और टीम के सदस्य मौजूद रहे। इस कैंप ने ज़रूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर के पुनर्वास केंद्र में 84 बेघर बुजुर्गों को सुबह का नाश्ता कराया गया, समूह पिछले 5 वर्षों से करता है सेवा कार्य

सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित केंद्र में जायंट्स ग्रुप का नेक काम

जोधपुरजायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ ने एक बेहद सराहनीय कार्य किया है। इस समूह ने आज सुबह मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र में रह रहे वृद्ध, बेघर और निराश्रित महिलाओं और पुरुषों को भोजन कराया। केंद्र में वर्तमान में 40 महिलाएँ और 44 पुरुष, कुल मिलाकर 84 बुज़ुर्ग रह रहे हैं। ये केंद्र सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान और मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के अंतर्गत संचालित होता है।

जायंट्स ग्रुप की सदस्य ममता बोहरा, नरेंद्र बोहरा और हितेश बोहरा ने इस नेक काम में अहम भूमिका निभाई। केंद्र के व्यवस्थापक रामचंद्र और मोहन लाल ने खाने के वितरण में पूरा सहयोग दिया। ग्रुप की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि जायंट्स ग्रुप पिछले पाँच वर्षों से लगातार ऐसे सामाजिक कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्य लक्ष्मी राठौड़ सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी सहयोगियों और आने वाले सदस्यों को अध्यक्ष निरूपा पटवा ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संस्थान के संयोजक से केंद्र के संसाधनों और मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की गई। समूह ने भविष्य में इन आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। ग्रुप के सदस्यों ने सभी बुजुर्गों से बातचीत की, उनके साथ समय बिताया, उन्हें चुटकुले सुनाकर हँसाया और उनके साथ हँसी-मज़ाक का आनंद लिया। यह कार्य समाजसेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल है और जायंट्स ग्रुप के इस प्रयास को सराहना मिलनी ही चाहिए।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

100 से अधिक झांकियों ने बिखेरा रंग, हजारों सैन बंधु हुए शामिल

सामाजिक सुधारों पर आधारित झांकियों ने खींचा सबका ध्यान

जोधपुरशहर आज संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती के रंग में रंगा हुआ है। शुक्रवार को यहाँ भव्य सैन जयंती महोत्सव मनाया गया, जिसमें 100 से ज़्यादा झांकियों वाली शोभायात्रा ने शहर की रौनक बढ़ा दी। हज़ारों सैन बंधु इस शोभायात्रा में शामिल हुए और उत्साह का नजारा देखते ही बन रहा था।A

मारू नाई विकास समिति जोधपुर और सैन जयंती महोत्सव समिति 2025 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन की शुरुआत गुलाब सागर स्थित सैन मंदिर में यज्ञ के साथ हुई। यज्ञ में सभी की खुशहाली की कामना की गई।  इसके बाद मुख्य अतिथि परम पूज्य सैनाचार्य अचलानंद महाराज और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सेन जी महाराज की तस्वीर की पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वामी अचलानंद महाराज ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए प्रार्थना की, जबकि मंत्री जोगाराम पटेल ने आतंकवाद को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खात्मे का संकल्प लिया और केंद्र सरकार की जेहादियों के खात्मे की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।

महासचिव सुरेंद्र सैन ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा ऐतिहासिक रही। जोधपुर शहर के अलावा कुड़ी, बोरानाडा, मसूरिया, नांदड़ी, बनाड आदि आसपास के क्षेत्रों से भी 100 से अधिक झांकियाँ शामिल हुईं। शोभायात्रा की लंबाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब शोभायात्रा का पहला हिस्सा सोजती गेट पार कर स्टेशन रोड पर पहुँच रहा था, तब अंतिम झांकी अभी नई सड़क के घंटाघर के पास से रवाना हो रही थी। पूरे रास्ते सैन बंधुओं और क्षौरकार बंधुओं ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया और सैकड़ों लोगों का स्वागत कचोरी, मीठी लस्सी, ठंडा थम्सअप, शरबत, वाडीलाल की आइसक्रीम आदि से किया गया।

विशेष झांकियाँ:

इस शोभायात्रा में धार्मिक झांकियों के अलावा सैन समाज के 12 महापुरुषों की झांकियाँ भी शामिल थीं। इनमें चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, नारायणी माता, सेन जी महाराज, पंज प्यारे साहिब सिंह, लोक कलाकार भिखारी ठाकुर आदि शामिल थे। इन झांकियों ने जोधपुरवासियों को सैन समाज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।

सामाजिक संदेश:

श्री सैन मारू शिक्षण संस्थान, कागा द्वारा निकाली गई सामाजिक सुधारों पर आधारित झांकियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों के माध्यम से बालिका शिक्षा, नशा उन्मूलन, बाल विवाह आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई।

शोभायात्रा का मार्ग:

यह शोभायात्रा सैन मंदिर गुलाब सागर से रवाना होकर घंटाघर, वहां से नई सड़क, सोजती गेट, स्टेशन रोड, रणछोड़ जी का मंदिर से जालोरी गेट से सिरे बाज़ार हुए खांडा फलसा, आड़ा बाजार होते हुए त्रिपोलिया बाज़ार, घंटाघर होते हुए पुनः गुलाब सागर सैन मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।

परम पूज्य सैनाचार्य अचलानंद महारा, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी ख़िंवराज, वरिष्ठ समाज सेवी श्री सैन मारू शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लूणाराम सैन, सचिव दिलीप चौहान, वरिष्ठ पत्रकार मदन सोलिवाल, पार्षद महेश परिहार, जगदीश भाटी, सुरेंद्र सैन एमआर, रामचंद्र रजलीवाल, सुरेश बनभेरु, दिलीप चौहान, किशनराम फूलडालिया, मोहन धांधल, दीपक बागड़ी, नरेंद्र, रवि चौहान, ओम पंवार, विजय लक्ष्मी परिहार, सुशीला मकवाना, भगवती पंवार, उषा पंवार, प्रभावती सोलीवाल, रामरतन गहलोत कुड़ी, शेर सिंह, धर्मेश सैन, राकेश सैन, देवेंद्र स्वरूप, बजरंग सैन, राजेंद्र कुमार सैन, गोरू सैन, कैलाश बनभेरू, बाबूलाल अनेक गणमान्य लोग सैन जी महाराज का दर्शन लाभ लेने सैन मंदिर व शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। सैन जयंती समारोह समिति 2025 के अध्यक्ष विक्रम परिहार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर में कश्मीर आतंकवादी हमले के विरोध में हुआ प्रदर्शन, आतंकियों को फांसी की मांग

आर्य वीर दल ने राजीव गांधी चौराहे पर जलाया आतंकवाद का पुतला

जोधपुरआर्य वीर दल राजस्थान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का कड़ा विरोध किया है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने आम सैलानियों को निशाना बनाया था, जिसमे कई लोग मारे गए थे। इस घटना के विरोध में आज आर्य वीर दल राजस्थान ने जोधपुर में एक प्रदर्शन किया।

आर्य वीर दल राजस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल आर्य ने बताया कि उन्होंने जोधपुर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आतंकवादियों की कड़ी निंदा करते हुए  उनकी शीघ्र गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की गई है। साथ ही पाकिस्तान को भी इस घटना के लिए कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में भारत पर आँख उठाने से पहले सोचा जाए।

प्रदर्शनकारियों ने नई सड़क स्थित राजीव गांधी चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और "आतंकवाद मुर्दाबाद", "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवादियों को फांसी दो" जैसे नारे लगाए।

आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान नारायण सिंह आर्य ने कहा कि आतंकवादियों का उद्देश्य देश में साम्प्रदायिक जहर घोलना और आपसी गृहयुद्ध भड़काना है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सरकार का पहला कर्तव्य है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने आतंकवाद का खात्मा कर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आर्य वीर दल राजस्थान के संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह और पूर्व अध्यक्ष चाँदमल आर्य ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और शांति पाठ के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस प्रदर्शन में नारायण सिंह आर्य, भंवरलाल आर्य, चाँदमल आर्य, जितेंद्र सिंह, गजे सिंह भाटी, पूनम सिंह शेखावत, भंवरलाल बिवाल, उम्मेदसिंह आर्य, रोशन आर्य, गणपतसिंह आर्य, महेश आर्य, राजेश आर्य, एडवोकेट चेनाराम आर्य, विष्णु प्रकाश, किशोर सिंह पंवार, राजेश देवड़ा, जयदीप सिंह, एडवोकेट हिमांशु टांक, देव आर्य, कनिष्का आर्या युवराज, बादल सहित कई अन्य आर्य वीर उपस्थित रहे।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

गुरुद्वारों में सुखमनी साहिब का पाठ कर शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

सिख समाज ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, कहा-भारत हमले को नहीं करेगा बर्दाश्त 

जोधपुर पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए जोधपुर के सिख समाज ने गुरुद्वारों में विशेष अरदास और सुखमनी साहिब का पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध है। जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों की सहायता के लिए सिख समाज निस्वार्थ भाव से जुटा हुआ है।

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्डिनेटर और गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंह लोटे और सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलुजा ने बताया कि आज जोधपुर के सभी गुरुद्वारों में मृतकों की आत्मिक शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अरदास की गई।  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में विशेष रूप से सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने कहा कि इस तरह के कायराना हमले को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, पाकिस्तान की निंदा की

हज़ारों अधिवक्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से मांगी कड़ी कार्रवाई

जोधपुर शहर में आज राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देशी-विदेशी पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हाईकोर्ट भवन के डोम क्षेत्र और हेरिटेज हाईकोर्ट परिसर के मुख्य गेट के बाहर सुबह 10:30 बजे आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में हज़ारों अधिवक्ता और आम जन शामिल हुए।

एसोसिएशन के महासचिव, शिवलाल बरवड़ ने बताया कि इस कायरता पूर्ण हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यह एक बेहद दुखद घटना है जिससे एसोसिएशन के सभी सदस्य गहरे दुःख में हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष, रतनाराम ठोलिया ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों का काम है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और आतंकवाद की जड़ों को मिटाने के लिए तत्काल कदम उठाए। उन्होंने तीनों सेनाओं के कमांडरों को पूर्ण अधिकार देकर आतंकवादियों का सफाया करने की भी अपील की।  साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष गोपनीय शाखा के गठन की भी मांग की।

श्रद्धांजलि सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। आतंकवादी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने गणवेश पर काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य में भाग लिया। एसोसिएशन ने शहीद पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनको यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर में महावीर उद्यान में हुआ धरना, जैन तीर्थों पर अतिक्रमण और हमलों के विरोध में उठाई गई आवाज

नवकार महामंत्र के जाप से कश्मीर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जोधपुरशहर में आज ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। देश भर में जैन समाज द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित देशव्यापी आंदोलन के हिस्से के रूप में, यह धरना जोधपुर के महावीर उद्यान में सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चला। यह धरना मुंबई में एक दिगंबर जैन मंदिर के विध्वंस, मध्य प्रदेश में जैन साधुओं पर हुए हमले और प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों पर अतिक्रमण जैसी घटनाओं के विरोध में आयोजित किया गया था।

ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर के अध्यक्ष उम्मेदराज जैन और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ये घटनाएँ पूरे जैन समाज के लिए बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। धरने में शामिल लोगों ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और जैन तीर्थ स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

विशेष बात यह रही कि कश्मीर में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भाषणबाजी नहीं की गई।  इसके बजाय, कश्मीर में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण किया गया।

धरने के बाद, प्रधानमंत्री और संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस ज्ञापन में जैन साधुओं पर हमलों के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, मुंबई में ध्वस्त किए गए मंदिर के पुनर्निर्माण, जैन तीर्थ स्थलों पर अतिक्रमण हटाने और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने जैसी माँगें शामिल थीं।

जोधपुर की कई जैन संस्थाएँ, संघ और गणमान्य व्यक्ति इस धरने में बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूर्व पार्षद प्रदीप गांग और वर्तमान पार्षद मनीष लोढ़ा ने बताया कि यह धरना धार्मिक सहिष्णुता का एक प्रमाण है।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने जलाई मोमबत्तियां, किया दो मिनट का मौन

AIRF की स्थापना दिवस पर भी शहीदों को याद किया गया

जोधपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को आज जोधपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (NWRWU) के मंडल कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा में मंडल, शाखा पदाधिकारियों और संगठन कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया।

मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह एक बेहद दुखद घटना है। हम शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।"  उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है और सभी चाहते हैं कि सरकार इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरा देश और विपक्ष इस कठिन घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है।

मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने भी इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा, "यह आतंकवाद का कायरतापूर्ण चेहरा है। हम शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे और उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।" उन्होंने भी दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को सांत्वना की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन, 24 अप्रैल 1924 को, ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF) की स्थापना हुई थी।  AIRF ने पिछले 101 वर्षों में रेल कर्मचारियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया है और उन्हें बोनस, वेतन आयोग का लाभ और पदोन्नति जैसे कई लाभ दिलाए हैं। हाल ही में हुए मान्यता चुनावों में भी AIRF ने कर्मचारियों के सहयोग से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस शोक सभा को जसबीर सिंह चौधरी, जितेन्द्र ढाका, आशा कंवर और नईम मोहम्मद शेख ने भी सम्बोधित किया। परमा नन्द गुर्जर ने सभा का संचालन किया। सभा में मदनलाला बैरवा, अशोक सिंह मेडतिया, ललित सुनारिया, बिलाल खां, मीठालाल मीणा, विजया व्यास, आसूराम हूड्डा, जितेन्द्र गुर्जर, विक्रम सिंह, कृष्णा कुमार गुर्जर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे लगाए।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने भी जताया विरोध

जोधपुर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में राजस्थान के झालामंड में भी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ के बैनर तले व्यापारियों ने गुरुवार को मुख्य बाजार बंद रखकर आतंकवाद का पुतला फूंका और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

झालामंड मार्केट में स्थित मुख्य चौराहे पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ जोधपुर के सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान, मुख्य बाजार को बंद रखा गया और कुछ देर के लिए मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

ठेकेदारी संघ अध्यक्ष गोभक्त दयालराम प्रजापत ने बताया कि निर्दोष पर्यटकों पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले से सभी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

भाजपा नेता सुरेश कुमार नागोरी और वार्ड 45 के पार्षद पुखराज प्रजापत ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना घोर निंदनीय है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें मोहन राम प्रजापत, उगमराज प्रजापत, रतन मोरवाल, दयालराम चकेणिया, किशोर सिनावडिया, विजय कुमार सिनावडिया, मनोज सिनावडिया, पन्नालाल, दशरथ, सुरेश, हसराज, बुद्धाराम, रमेश, राकेश कुमार चकेनीया, पंच भरत, भीयाराम, मुकेश, सोनू, मुन्नालाल और सुनील आदि प्रमुख थे।