Illegal recovery from parking contractor in Umaid Hospital, double fee is being collected from common people. पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली।

अस्पताल प्रबंधन अनभिज्ञ, वाहन चालकों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं।

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में पार्किंग ठेकेदारों ने आमजन की जेब पर खूब डाका डाल रखा है। अस्पताल प्रबंधन की नाक तले ये ठेकेदार निर्धारित पार्किंग शुल्क से दोगुनी रकम वसूलकर लोगों का शोषण कर रहे हैं।

अस्पताल के पार्किंग स्थल पर लगे बोर्ड व रसीद के अनुसार, स्कूटर और बाइक के लिए 4 घंटे की पार्किंग शुल्क 10 रुपये निर्धारित है। लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए 1 घंटे के बाद ही 20 रुपये की वसूली कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 24 घंटे की अवधि के लिए 100 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि हिसाब के मुताबिक यह राशि सिर्फ 60 रुपये बनती है।

अस्पताल में मरीज को दिखाने और जांच कराने में अक्सर परिजनों को कई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में पार्किंग ठेकेदारों द्वारा 1 घंटे बाद डबल शुल्क वसूला जाना आमजन के लिए बोझ है। लोगों ने इस अवैध वसूली की कई बार शिकायत की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इस पर कोई गौर नहीं किया।

इस लूट के धंधे से अस्पताल की प्रतिष्ठा पर भी आंच आ रही है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन से मांग की जाती है कि वो इस मामले में संज्ञान ले और अवैध वसूली पर रोक लगाए। ठेकेदारों का ठेका निरस्त किया जाना चाहिए या फिर उन्हें वैध वसूली के लिए बाध्य किया जाना चाहिए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और अस्पताल की छवि धूमिल होने से बचेगी।

Post A Comment:

0 comments: