Jodhpur: Suspicious dead body of youth found in inner city. जोधपुर: भीतरी शहर में मिला युवक का संदिग्ध शव। पुलिस जांच में जुटी।

जालोरी गेट के पास पेैको का बास इलाके में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी।

जोधपुर। भीतरी शहर, जालोरी गेट चौराहे के पास स्थित पेैको का बास इलाके में आज दोपहर लगभग 1 बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और जांच शुरू कर दी।

सदर बाजार थाने के सब इंस्पेक्टर गोविंद राम ने बताया कि मृतक की पहचान राकेश सोनी, निवासी मेड़ता सिटी के रूप में हुई है। वह भीतरी शहर में बिस्सा कॉलेज के पास, राहुल लोहिया के मकान में किराये पर रहता था। घोड़े का चौक इलाके में ज्वेलरी का काम करता था और उसे उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाया गया।

पुलिस अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में अनुसंधान जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मौत कैसे हुई ? क्या यह हत्या है ? या आत्महत्या ? या कोई अन्य कारण है ? इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।  पूरे मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

स्वर्णदीप रिपोर्टर इस खबर पर नज़र बनाए हुए हैं और आपको ताज़ा अपडेट देते रहेंगे।

इसे भी पढ़े...



Post A Comment:

0 comments: