Seventh mass marriage ceremony of Brahmin Swarnakar Samaj completed with great pomp.ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का 7वां सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से हुआ

आठ जोड़ियों ने रचाई शादी, मंत्रोच्चार के बीच हुई विदाई

जैसलमेर। रामदेवरा में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का सातवाँ सामूहिक विवाह समारोह शुक्रवार, 13 तारीख को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।  इस पवित्र अवसर पर आठ जोड़ियों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया।  मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुए इस विवाह समारोह में  पंडित जी की उपस्थिति ने समारोह को और भी पवित्र बनाया। विवाह के पश्चात् वर-वधू की विदाई हुई, जिसमे भावुक पल देखने को मिले।

इस शुभ अवसर पर समाज के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष जगदीश जी फलोदी, देव भजुड जी नरु, राधेश्याम जी फलोदी, प्रेम जी बाड़मेरा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अखिल ब्राह्मण स्वर्णकार महिला संस्था की अध्यक्षा मजुला जी हेडाऊ (जोधपुर), कोषाध्यक्ष विमला जी, संयुक्त मंत्री पूजा महेचा, राजस्थान सहयोजक हुकमी मडोरा (पाली), मजुजी बुचा (जोधपुर), रत्ना जी कट्टा (जयपुर), और सुरत महिला मंडल की आशा जी ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में महिला संगीत का आयोजन भी किया गया, जिसमें उषा जी मडोरा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।  हितेश जी समदड़ी की धुआंधार एंकरिंग और पवन (बीकानेर) के संगीत ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। इनकी संगीत की धुनों पर सभी ने जमकर नाच-गाकर आनंद लिया। सभी  समाज के लोगों ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया, जिससे यह समारोह अविस्मरणीय बन गया। सभी ने नव दम्पतियों के सुखमय जीवन की कामना की।

अन्य खबरें...

Post A Comment:

0 comments: