"ऑपरेशन मिशन संकल्प" के तहत शास्त्रीनगर पुलिस की कामयाबी, युवाओं को बचाने की मुहिम जारी
एमडी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
जोधपुर। शहर में नशा तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह आईपीएस और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज आईपीएस के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशान्त भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में, "ऑपरेशन मिशन संकल्प" के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आज दिनांक 20 फरवरी, 2025 को, पुलिस थाना शास्त्रीनगर की टीम ने मिल्क मैन कॉलोनी, गली नंबर 14 के पास एक महिला को 1.89 ग्राम अवैध एमडी (Mephedrone) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान सुरता पत्नि लुणाराम जाति विश्नोई (बेनीवाल), उम्र 36 साल, निवासी ग्राम जोलियाली (पुलिस थाना झंवर), हाल राजीव गांधी कॉलोनी, पुलिस थाना देवनगर, जोधपुर के रूप में हुई है।
उपनिरीक्षक शैतान चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सुरता के कब्जे से एमडी बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गहनता से अनुसंधान और पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम के सदस्य:
जुल्फिकार निरीक्षक, थानाधिकारी (पुलिस थाना शास्त्रीनगर जोधपुर), उपनिरीक्षक, शैतान चौधरी, हैडकानि मजीद खान, कानि. प्रकाशचन्द्र, सुनील, मांगीलाल, लाखाराम, रमेश, श्रवण कुमार शामिल थे।
जोधपुर पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए ऑपरेशन मिशन संकल्प के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। पुलिस ने नागरिकों से भी सहयोग करने और नशा तस्करी की किसी भी जानकारी की सूचना देने की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments: