35 वर्षों की सेवा के बाद भावुक विदाई, पूर्व सहयोगियों ने की प्रशंसा
सेवानिवृत्ति समारोह में पूर्व अधीक्षकों ने किया सम्मान
जोधपुर। शहर के प्रमुख अस्पताल महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएच) के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रशांत दवे 35 वर्षों की सेवा के बाद सोमवार, 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर आयोजित एक भावुक विदाई समारोह में उनके लंबे और समर्पित सेवाकाल की सराहना की गई।
दवे, जिन्हें उनके सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है, एमजीएच के अस्पताल वस्त्रागार के प्रभारी भी थे। उनकी सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। डॉ. पी.सी. व्यास (पूर्व अधीक्षक, एमजीएच) ने अपने संबोधन में दवे द्वारा अस्पताल के लिए किए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने दवे के कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की सराहना की।
नरपतसिंह कच्छवाहा (पूर्व नर्सिंग अधीक्षक एमजीएच, प्रभारी भारत सेवा संस्थान) ने भी दवे के कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री दवे ने अपने कार्यकाल में हमेशा पूरी लगन और ईमानदारी से काम किया। सारा जेराल्ड (पूर्व नर्सिंग अधीक्षक, एमजीएच) ने बताया कि दवे अपनी आठ घंटे की ड्यूटी के अलावा भी अस्पताल की सेवा में तत्पर रहते थे और जरूरत पड़ने पर 24 घंटे उपलब्ध रहते थे।
इस समारोह में डॉ. पी.सी. व्यास, नरपतसिंह कच्छवाहा, सारा जेराल्ड, महेन्द्र कुमार बोहरा (पूर्व जिलाध्यक्ष आरएनए एवं प्रभारी सीसीयू एमजीएच), चन्द्रकान्ता दवे, सुधा, सुषमा, सुरेन्द्र दवे, रामकुमार दवे, ओंकारचंद त्रिवेदी, सुरेश दवे, सुरेश शर्मा, प्रेमसिंह, त्रिभुवन बोहरा, विक्रान्त दवे, भूमिका दवे, दिव्यांशी दवे, विमलेश घोष सहित एमजीएच के पूर्व नर्सिंग अधीक्षकों और अस्पताल कर्मचारियों ने भाग लिया। समारोह के अंत में महिपाल सिंह ने आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया, जबकि अरविंद अपूर्वा ने मंच का सफल संचालन किया।
Post A Comment:
0 comments: