Girlfriend did the MD smuggling kingpin busted: Cycloner team arrested.गर्लफ्रेंड ने ही किया एमडी तस्करी किंगपिन का भंडाफोड़:

लग्जरी कार में गर्लफ्रेंड से मिलने जाते वक्त दबोचा गया दिनेश विश्नोई, 40 हजार का था इनाम

'ऑपरेशन सैंडी' ने किया काम, एक साल से फरार तस्कर हुआ काबू

जोधपुरएक बड़ी सफलता हाथ लगी है जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को। पुलिस ने एमडी ड्रग तस्करी के किंगपिन दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। दिनेश विश्नोई पिछले एक साल से फरार चल रहा था और उस पर 40 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। हैरानी की बात यह है कि दिनेश को गिरफ्तार करने में उसकी ही गर्लफ्रेंड ने पुलिस की मदद की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनेश अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए अपनी लग्जरी कार में जा रहा था, तभी साइक्लोनर टीम ने उसे धर दबोचा। यह कार्रवाई  "ऑपरेशन सैंडी" के नाम से चलाई गई थी। रेंज आईजी विकास कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि दिनेश विश्नोई मारवाड़ इलाके में एमडी ड्रग तस्करी का बड़ा नाम था। वह जोधपुर ग्रामीण और पाली जिले में कई मामलों में वांछित था। पिछले साल पुलिस कार्रवाई के बाद वह गुजरात के मोरबी में अंडरग्राउंड हो गया था और वहीं से अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा था।

दिनेश विश्नोई ने नशे की तस्करी से करोड़ों रुपये कमाए हैं, जिसे वह अपनी गर्लफ्रेंड्स पर खर्च करता था। महंगी गाड़ियां, महंगे उपहार और ऐशो-आराम उसकी जीवनशैली का हिस्सा बन चुके थे। लेकिन यही उसकी गिरफ्तारी का कारण भी बना।  पुलिस ने उसकी एक गर्लफ्रेंड को भरोसे में लिया और दिनेश के कई राज उसके सामने खोले। इससे प्रभावित होकर युवती ने साइक्लोनर टीम का साथ देने का फैसला किया और दिनेश की लोकेशन पुलिस को मुहैया कराई।

जनवरी में पुलिस को पहली बार विशाखापट्टनम में दिनेश की लोकेशन मिली थी, लेकिन तब तक वह वहां से फरार हो चुका था। बाद में, अपनी दादी के निधन के बाद जब वह जोधपुर लौटा तो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की योजना बनाई। यहीं पर साइक्लोनर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अब पुलिस दिनेश के ड्रग नेटवर्क और उसके साथियों की पूरी जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कितनी बार जोधपुर और अन्य राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की है। आईजी विकास कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई से मारवाड़ क्षेत्र में ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। यह कार्रवाई  ड्रग तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है।

Post A Comment:

0 comments: