Jodhpur Anita Chaudhary murder case, main accused's wife arrested. जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकांड, मुख्य आरोपी की पत्नी गिरफ्तार।

मुख्य आरोपी का सुराग नहीं, सर्व समाज में रोष, पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े परिजन।

जोधपुर। शहर में एक महिला ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की बेरहमी से हत्या कर छह टुकड़े कर गाड़ने के चौंकाने वाले मामले में चौथे दिन भी मुख्य आरोपी गुलामुदीन को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हालाँकि, पुलिस ने साजिश में शामिल उसकी पत्नी 42 वर्षिय आबिदा परवीन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी पर लाखों रुपए का कर्जा था। उसने लूट के इरादे से तीन दिन पहले ही महिला की हत्या की साजिश रची थी। हालांकि, हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग और लेन-देन के विवाद की आशंका भी जताई जा रही है।

27 अक्टूबर को गायब हुई महिला का शव 30 अक्टूबर को गुलामुद्दीन के घर के ठीक सामने एक गड्ढे से बरामद किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर महिला को गंगाणा में अपने मकान पर बुलाया था। वहाँ, उसने उसे शर्बत में नशीली दवाई पिलाई और फिर उसके शरीर के छह टुकड़े कर दिए।

मृतका के पति ने आरोपी गुलामुद्दीन, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। बरामद शव लाल लहंगे और अन्य कपड़ों में मिला था, जबकि गायब होने के समय महिला ने सलवार सूट पहना था। इससे बलात्कार की आशंका भी जताई जा रही है।

गुलामुदीन की पत्नी आबिदा परवीन को आज कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसने पत्रकारों के समक्ष खुद को बेकसूर ठहराते हुए कहां कि घटना के समय वह अपनी बहन के घर थी। जो भी किया, वह उसके पति गुलामुदीन ने किया है और उसे ही सबकुछ पता है।


बरहाल, हत्याकांड को लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी की सजा और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Post A Comment:

0 comments: