"सुबह से शाम शीतला माता के नाम" कार्यक्रम में भजन, होरिया और शीतल पेय का वितरण
जोधपुर में जांगिड़ पंचायत ने किया भक्ति-सेवा कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर। शहर में शीतलाष्टमी के पावन पर्व पर धार्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिला। नागोरी गेट, कागा तीर्थ रोड स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी अवसर पर श्री विश्वकर्मा जांगिड़ स्वर्गाश्रम व प्याऊ परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के तत्वावधान में आयोजित "सुबह से शाम शीतला माता के नाम" कार्यक्रम में भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में भगवान श्री विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद श्री विश्वकर्मा जांगिड़ स्वर्गाश्रम व प्याऊ के व्यवस्थापक रहे स्मृति शेष नारायण लाल धनेरवा व नंदकिशोर आसलिया (रेलवे विभाग सेवानिवृत्त) एवं मिस्त्री गंगाराम नागल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति स्वरूप धनेरवा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पंकज जांगिड़, ओमप्रकाश बरनेला, लालचंद पीड़वा, मंजू डागा और कंवराराम जैसे कलाकारों ने भजन, होरिया और फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शनार्थियों के लिए शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम की सफलता में विनोद आसलिया, प्रमोद बरड़वा, ललित बुढल, योगेश सलूण, गुलाब प्रसाद बरड़वा और चेतन प्रकाश बरड़वा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह कार्यक्रम समाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
Post A Comment:
0 comments: