Parshuram Janmotsav started with cow protection pledge and worship. गौ रक्षा संकल्प और पूजन के साथ शुरू हुआ परशुराम जन्मोत्सव।

जोधपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है परशुराम जन्मोत्सव, मंगलवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने किया कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुरराजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर द्वारा गौतम भवन में सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित कार्यक्रम के साथ जन्मोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक माधो प्रकाश जाजड़ा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं और समाज के सदस्यों ने भाग लिया।

मीडिया प्रमुख डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गौ रक्षा संकल्प और गौ पूजन रहा। उपस्थित सभी विप्र जनों ने गौ रक्षा का पवित्र संकल्प लिया। महिला शक्ति ने गौ माता का पूजन किया और 501 दीपक जलाकर आरती की। इस अवसर पर परशुराम उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी, शोभायात्रा प्रमुख पवन आसोपा, सहप्रमुख श्रीकांत पारीक, अशोक राणेजा हिंगोला, खुशी उपाध्याय, विकास शर्मा, विशाल शर्मा, राजकुमार पारीक, प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, जय श्री राणेजा, विनीता गौड़, अनीता शर्मा, अजय शर्मा, प्रकाश राणेजा, शिवराज नाबरिया, सोनाराम पंचारिया, पुखराज नाबरिया, धन्नाराम राणेजा, सुरेश जोशी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शोभा यात्रा संयोजक पवन आसोपा ने बताया कि कल मंगलवार को निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। ब्राह्मण सभा से जुड़े सभी घटक अपने-अपने क्षेत्र से रैली के रूप में घण्टाघर के लिए कूच करेंगे। विभिन्न झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा घण्टाघर से आरंभ होकर सिरे बाजार होते हुए जालोरी गेट तक जाएगी।
 
डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि रैली मार्ग के संबंध में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है और ट्रैफिक में व्यवधान कम से कम रखने का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: