13 अप्रैल को रामलीला मैदान में होगा "युवा प्रेरणा" कार्यक्रम, प्रवेश निःशुल्क
मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने किया कार्यक्रम पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। शहर युवाओं के लिए एक बड़े प्रेरणात्मक आयोजन की तैयारी में जुटा है। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रेरणा प्रवक्ता जया किशोरी और सुप्रसिद्ध मोटिवेशन स्पीकर हर्षवर्धन जैन का "युवा प्रेरणा - सपनों से सफलता तक" कार्यक्रम 13 अप्रैल, 2025 को शाम 6 बजे जोधपुर के रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा मैदान) में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम युवा शक्ति के जागरण और प्रेरणा का एक अनूठा अवसर होगा।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश टाक चौकडी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और मेडिकल कॉलेज रोड, सिंधी कॉलोनी पर इसके लिए एक कार्यालय भी खोला गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ख़ास बात यह है कि इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आम जनता का प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा। हालांकि, वीआईपी पास के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: