DST's big action in Jodhpur: 8 gamblers arrested with Rs 3.45 lakh cash.जोधपुर में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: 3.45 लाख रुपये नकदी के साथ 8 जुआरी गिरफ़्तार

अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई

सदर बाजार में छापेमारी के दौरान कई जुआ खेलने वाले सामग्री सहित पकड़े गए

जोधपुर पुलिस ने अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व विरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में डीएसटी जोधपुर पूर्व द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

29 अप्रैल, 2025 की मध्यरात्रि में डीएसटी प्रभारी श्री श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम ने सदर बाजार हल्का क्षेत्र के गुलजारपुरा में स्थित एक किराये के मकान पर छापा मारा। यह मकान महमुद बेली और राजा बेली निवासी (फतेहसागर पुलिस थाना नागौरी गेट) का बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े से 3,45,140 रुपये (तीन लाख पैतालिस हज़ार एक सौ चालीस रुपये) नकद और अन्य जुआ सामग्री बरामद की।

गिरफ़्तार जुआरियों की पहचान

1. रिजवान पुत्र कानू खां, उम्र 40 साल, निवासी भैरू भाखर कबीर नगर (पुलिस थाना सूरसागर)
2. पिन्टू पुत्र मोहम्मद युसूफ, उम्र 38 साल, निवासी उदयमंदिर आसन (पुलिस थाना नागौरी गेट)
3. रशीद खान पुत्र नासीर खान, उम्र 31 साल, निवासी उदयमंदिर आसन (पुलिस थाना नागौरी गेट)
4. इमरान खान पुत्र मोहम्मद साबीर, उम्र 30 साल, निवासी नया तालाब (पुलिस थाना नागौरी गेट)
5. जहीर खान पुत्र हनीफ, उम्र 19 साल, निवासी कबीर नगर (पुलिस थाना सूरसागर)
6. अब्बास पुत्र अब्दुल सलीम, उम्र 31 साल, निवासी खाण्डाफलसा (पुलिस थाना खाण्डाफलसा)
7. शकील खान पुत्र सदीक खान, उम्र 44 साल, निवासी तुलछी कॉलोनी कबीर नगर (पुलिस थाना सूरसागर)
8. इमरान पुत्र मोहम्मद हाजी, उम्र 34 साल, निवासी गुलजारपुरा (पुलिस थाना सदर बाजार)

गिरफ्तार जुआरियों और बरामद सामान को पुलिस थाना सदर बाजार को सौंप दिया गया है। पुलिस थाना सदर बाजार में प्रकरण संख्या 57/29.04.2025 के अंतर्गत धारा 112 (2), 318 (4) भारतीय साक्ष्य अधिनियम और 3/4 आर.पी.जी.ओ. में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

1. श्यामसिंह सउनि, प्रभारी डीएसटी जोधपुर पूर्व (विशेष योगदान)
2. कालू सिंह सउनि मय जाब्ता पुलिस थाना सदर बाजार
3. किशन सिंह कानि डीएसटी पूर्व
4. थानाराम कानि डीएसटी पूर्व
5. प्रकाश कानि डीएसटी पूर्व
6. गोपीचन्द कानि डीएसटी पूर्व
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: