Dr.Bhimrao Ambedkar Jayanti: Jeenagar society organized an emotional tribute program.डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती: जीनगर समाज ने किया भावभीना श्रद्धांजलि

जोधपुर में श्री रामेश्वर लाल आसेरी के निवास पर आयोजित हुआ समारोह, बाबा साहेब के जीवन और कार्यों को किया गया याद

जीनगर समाज कुड़ी बासनी समिति ने दी श्रद्धांजलि

जोधपुरजीनगर समाज कुड़ी बासनी समिति ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को रामेश्वर लाल आसेरी के निवास पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रामेश्वर लाल आसेरी द्वारा बाबा साहेब को माल्यार्पण और रमेश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

समिति के सचिव घनश्याम चौहान ने बताया कि इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित जीनगर समाज के सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव और विचार साझा किए, बाबा साहेब के आदर्शों को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

इस भावभीने कार्यक्रम में जीनगर समाज के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में रामेश्वर लाल आसेरी, घनश्याम चौहान, रमेश चौहान, हुकमचंद साखला, हरिप्रकाश जीनगर, चन्द्र शेखर सांखला, शैलेंद्र खत्री, अशोक कुमार पंवार, ललिता आसेरी, रंजना चितारा और बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सलाहकार मंडल के सदस्य अशोक कुमार पंवार ने कार्यक्रम का समापन किया। सभी ने बाबा साहेब के जीवन और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Post A Comment:

0 comments: