Jodhpur Advocates pay tribute to tourists martyred in Pahalgam attack. जोधपुर एडवोकेट्स ने पहलगाम हमले में शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, पाकिस्तान की निंदा की

हज़ारों अधिवक्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से मांगी कड़ी कार्रवाई

जोधपुर शहर में आज राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देशी-विदेशी पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हाईकोर्ट भवन के डोम क्षेत्र और हेरिटेज हाईकोर्ट परिसर के मुख्य गेट के बाहर सुबह 10:30 बजे आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में हज़ारों अधिवक्ता और आम जन शामिल हुए।

एसोसिएशन के महासचिव, शिवलाल बरवड़ ने बताया कि इस कायरता पूर्ण हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यह एक बेहद दुखद घटना है जिससे एसोसिएशन के सभी सदस्य गहरे दुःख में हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष, रतनाराम ठोलिया ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों का काम है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और आतंकवाद की जड़ों को मिटाने के लिए तत्काल कदम उठाए। उन्होंने तीनों सेनाओं के कमांडरों को पूर्ण अधिकार देकर आतंकवादियों का सफाया करने की भी अपील की।  साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष गोपनीय शाखा के गठन की भी मांग की।

श्रद्धांजलि सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। आतंकवादी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने गणवेश पर काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य में भाग लिया। एसोसिएशन ने शहीद पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनको यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Post A Comment:

0 comments: