Pahalgam terrorist attack: Sikh community of Jodhpur offered prayers for the martyrs.पहलगाम आतंकी हमला: जोधपुर के सिख समाज ने की शहीदों के लिए अरदास।

गुरुद्वारों में सुखमनी साहिब का पाठ कर शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

सिख समाज ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, कहा-भारत हमले को नहीं करेगा बर्दाश्त 

जोधपुर पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए जोधपुर के सिख समाज ने गुरुद्वारों में विशेष अरदास और सुखमनी साहिब का पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध है। जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों की सहायता के लिए सिख समाज निस्वार्थ भाव से जुटा हुआ है।

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्डिनेटर और गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंह लोटे और सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलुजा ने बताया कि आज जोधपुर के सभी गुरुद्वारों में मृतकों की आत्मिक शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अरदास की गई।  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में विशेष रूप से सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने कहा कि इस तरह के कायराना हमले को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Post A Comment:

0 comments: