उदयमंदिर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंसल प्लाज़ा आग के बाद हुआ खुलासा, बड़ा हादसा टला

बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री का भंडारण, आरोपी यासीन अंसारी गिरफ्तार

जोधपुरशहर में उदयमंदिर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और  खतरनाक विस्फोटक पदार्थ सोडियम नाइट्राइट बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 760 किलो पटाखे और 70 बैग (प्रत्येक 50 किलो) सोडियम नाइट्राइट, कुल मिलाकर 3500 किलो, जब्त किए हैं। गोदाम में ये सभी सामग्री बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से जमा की जा रही थी।

इस गोदाम का खुलासा बुधवार को अंसल प्लाज़ा के पीछे एक जूते के गोदाम में लगी आग के बाद हुआ। पुलिस को शक हुआ कि आस-पास किसी अन्य जगह भी ऐसी ही अवैध सामग्री रखी जा सकती है, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के अनुसार, यदि अंसल प्लाज़ा में लगी आग इस गोदाम तक पहुँच जाती तो एक बड़ा धमाका हो सकता था, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

उदयमंदिर पुलिस थाना, प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि इस मामले में आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

Post A Comment:

0 comments: