पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान कंचन देवी के रूप में की, पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की गई

आरोपियों पिन्टू और पिंकी को दस्तयाब कर किया जा रहा है। अनुसंधान, पिन्टू पर पहले भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है

जोधपुरपुलिस थाना उदयमंदिर क्षेत्र में 8 मई, 2025 को कट्टे में मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अज्ञात मृतक महिला की पहचान कर अज्ञात आरोपी गण की तलाश कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।

पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 08.05.2025 को सुबह सूचना मिली थी कि अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम व डीएम गेट के मध्य पुराना हाईकोर्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर कट्टे मे शव पडा है। इसके बाद डीएम गेट के मध्य पुराना हाईकोर्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर कट्टे मे शव पडा है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम,  एमओबी टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  महिला के शव की मौके पर पहचान नहीं हो सकी जिस कारण उसकी शिनाख्तगी व चिकित्सक परिक्षण हेतु शव को महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी में रखा गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए हेमन्त कलाल आईपीएस,  एसीपी पूर्व के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर अज्ञात महिला की पहचान स्थापित करने व अज्ञात आरोपीगण की तलाश के प्रयास शुरू किये गये।

कार्यवाही विवरण:

मौके पर कट्टे मे मिले शव को एमजीएच मोर्चरी मे सुरक्षित रखवाया जाकर अज्ञात मृतक महिला के पजिननो की तलाश हेतु सम्पूर्ण राजस्थान मे इश्तिहार जारी करवाया गया तथा आस पड़ोस के लोगो से पुछताछ की गई। जिससे ज्ञात हुआ कि मृतक महिला के साथ एक पुरूष व एक महिला फुटपाथ पर रहते थे।  घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया जाकर, सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र,  तकनिक माध्य अज्ञात मृतक महिला की पहचान कंचन देवी पत्नी कैलाश चन्द जाति दर्जी निवासी कडवो की ढाणी कुचामन जिला डीडवाना कुचामन के रूप में की जाकर उसके परिजनो को सूचित किया गया। मृतका के भाई भगवान सहाय द्वारा उपस्थित होकर अज्ञात महिला की पहचान अपनी बहन के रूप मे की तथा उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 230/2025 धारा 301(1), 3(5) बीएनएसएस मे दर्ज किया गया।

आरोपीगण की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया जाकर आरोपी पिन्टु व पिंकी को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से सामने आया है कि मृतका पिछले तीन चार महिने से उनके साथ ही रहती थी। जो पिछेले 3-4 दिन से जसवन्त सराय के ठहरे हुए थे जिनके आपस में पैसो की बात को लेकर विवाद होने के कारण पिंकी व पिन्टु ने मिलकर कंचन देवी का गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कट्टे मे बांध कर कलेक्ट्रेट दिवार के बाहर सडक के किनारे फुटपाथ पर फेंक कर मौके से फरार हो गये थे।  आरोपी पिन्टू के विरूद्ध पूर्व मे भी हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज होना ज्ञात हुआ है। आरोपीगण को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

अभियुक्त का विवरण:

01. पिन्टू पुत्र श्री देवाराम जाति खटीक उम्र 27 साल निवासी कुकनवाली तहसील कुचामन पुलिस थाना चितावा जिला डीडवाना कुचामन

02. पिंकी पत्नी कैलाश जाति खटीक उम्र 32 साल निवासी कुकनवाली तहसील कुचामन पुलिस थाना चितावा जिला डीडवाना कुचामन

कार्यवाही में शामिल टीम:

1. सीताराम नि०पु० थानाधिकारी
2. मनोज कुमार उनि
3. सुभाष सउनि
4. दलीप सिंह सउनि
5. राकेश सउनि कम्प्यूटर ब्रांच पुलिस उपायुक्त पूर्व
6. श्यामसिंह मय डीएसटी टीम पूर्व
7. सोहन सिंह हैका
8. सुरजाराम कानि
9. कमलेश कानि
10. अकरम कानि
11. श्रीमती सुमित्रा मकानि

Post A Comment:

0 comments: