Woman's body found outside Jodhpur Collectorate, hands and feet tied. जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर मिला महिला का शव, हाथ-पांव बंधे।

प्लास्टिक के कट्टे में बंद शव; अंधेरे का फायदा उठाकर की गई हत्या की आशंका

पुलिस ने शुरू की जांच, खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज 

जोधपुर शहर में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर एक प्लास्टिक के कट्टे में हाथ-पांव बंधी हुई एक महिला का शव मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही डीसीपी आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस के अनुसार, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार के पास पड़े इस कट्टे को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को कट्टे में बंद करके वहां फेंका गया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है। सबूत जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विशेष रूप से अभय कमांड के कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बीती रात हुए मॉकड्रिल के दौरान हुए ब्लैकआउट का हत्यारों ने फायदा उठाया।

मृतका का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Post A Comment:

0 comments: