राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसी बस्ती रातानाडा में शिक्षक - विद्यार्थी सम्मान समारोह, मेगा पीटीएम और वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा दिवस का आयोजन
डॉ. जाखड़ ने शिक्षाविदों और विद्यालय प्रबंधन को बालिका शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का किया आह्वान
जोधपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसी बस्ती रातानाडा में शिक्षक-विद्यार्थी सम्मान समारोह, मेगा पीटीएम और वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बी एल जाखड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ. जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा, "समाज में आर्थिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से वंचित वर्ग, इसमें भी बालिकाओ को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उन्नति के अवसर प्रदान करना उनके वैयक्तिक, सामाजिक और राष्ट्रीय धर्म का निर्वहन है! शिक्षा उनके समग्र उत्थान का माध्यम बनकर सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त करेगी!"
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रधानाचार्य भावना गहलोत के नेतृत्व में शिक्षा के प्रति जागरूकता के मिशन की नवाचार विधि को जिला और राज्य स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता बताई। सम्मान समारोह में पुष्पा पिपरालिया, विमला बिश्नोई, गुंजन शर्मा की पदोन्नति तथा विद्यालय की बालिकाओं के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान पर चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य भावना गहलोत ने अपने उद्बोधन में बताया कि विषम सामाजिक परिस्थितियों तथा असहयोगात्मक वातावरण में भी विद्यालय के सभी शिक्षकों ने टीम भावना से घर-घर जाकर स्वच्छता गतिविधियों का प्रसार, विद्यालय तक बालिकाओं की पहुंच सुनिश्चित करना तथा असामाजिक गतिविधियों में नागरिक संलिप्तता को विमुख करने के प्रयासों की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश जाखड़ ने विद्यालय की बालिकाओं की शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियां में उपलब्धियो पर प्रकाश डाला! पदोन्नत प्रधानाचार्य पुष्पा पिपरालिया ने टीम द्वारा प्रयासों के परिणाम स्वरूप एक बच्चे की मां और परीक्षा से 10 दिन पूर्व प्रसव के बावजूद एक बालिका द्वारा नियमित रूप से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने की सक्सेस स्टोरी भी साझा की। जोधपुर शहर में स्थित इस बस्ती में शिक्षा के दीपक को दैदीप्यमान करने की महती आवश्यकता पर विमला बिश्नोई ने सुझाव साझा किये।
Post A Comment:
0 comments: