डिप्रेशन महिला और यूपी निवासी व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
झूठी सूचना फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस की चेतावनी
जोधपुर। शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने के दो अलग-अलग मामलों में जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में एक महिला ने ईमेल के जरिए जोधपुर शहर में कई जगहों पर बम विस्फोट की झूठी सूचना दी थी, जबकि दूसरे मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके शहर को उड़ाने की धमकी दी।
घटना प्रथम: 10 मई, 2025 को पुलिस आयुक्त जोधपुर की ईमेल आईडी पर एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट की बात कही गई थी। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह और पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशान्त भारद्वाज के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेल करने वाली महिला को चिन्हित किया। पूछताछ में पता चला कि महिला पारिवारिक परेशानियों के कारण डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने यह झूठा ईमेल भेजा था। पुलिस ने महिला के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की है।
घटना द्वितीय: 11 मई, 2025 की रात लगभग 9 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस के सहयोग से देर रात यूपी के जोनपुर निवासी 43 वर्षीय श्याम यादव पुत्र रामपत को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जोधपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दूरसंचार या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट या सूचना न फैलाएँ, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फेक न्यूज़ से बचने और खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments: