Jain community donated 222 units of blood nectar for soldiers. सैनिकों के लिए जैन समाज ने दिया 222 यूनिट रक्त का अमृत।

पश्चिमी सीमा पर तैनात जवानों के लिए जोधपुर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर

जैन समाज के युवाओं ने दिखाई देशभक्ति की अनूठी मिसाल

जोधपुर भारत-पाक सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के जीवन रक्षा हेतु जैन समाज ने एक अनूठी पहल की है। रविवार, 11 मई को जोधपुर के सरदारपुरा डी रोड स्थित दी जोधपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में 222 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर श्री एस एस जैन ज्ञान श्रावक संघ सिटी पुलिस और श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल सिटी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ और दोपहर 3:30 बजे तक चला। कैम्प कोऑर्डिनेटर उम्मेदराज जैन ने बताया कि शिविर में जैन समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महेश श्रीमाल, दीपक चोरड़िया, राजीव बोहरा और पवन बागरेचा जैसे आयोजक सदस्यों के नेतृत्व में युवाओं ने देशभक्ति का परिचय देते हुए 222 यूनिट रक्तदान किया।

संस्था के रोहित कोठारी, सुभाष बेध, अंकित रायसोनी, विशाल मेहता और मोहित बाफना ने बताया कि इसमें युवक, युवतियाँ और महिलाओं ने समान रूप से भाग लिया। इसमें से 121 यूनिट रक्त मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने और 101 यूनिट रक्त महात्मा गांधी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने संग्रहित किया।

रक्तदान के दौरान ब्लड बैंकों की विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री बेहरा और मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एच एल मीणा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। गौतम गुलेछा, गौतम संचेती और देवराज चोपड़ा ने भी शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर से पश्चिमी सीमा पर तैनात सैनिकों को जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।

Post A Comment:

0 comments: