श्याम सेवा संस्थान ने की आरती, देश की खुशहाली व अमन-चैन की कामना
नर्सिंग स्टाफ ने ली देश सेवा में तन-मन-धन से योगदान देने की शपथ
जोधपुर। आज एकादशी के पावन अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। श्याम सेवा संस्थान द्वारा अस्पताल में स्थापित श्याम बाबा की मूर्ति के समक्ष भक्तिमय आरती व पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं किचन विभाग प्रभारी तेजकंवर सांखला ने बताया कि पूजा में समस्त नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारी और मरीजों के परिजन शामिल हुए।
आज देश के वर्तमान हालात को देखते हुए, विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। श्याम बाबा से देश में अमन-चैन और सभी की खुशहाली की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक और नर्सिंग अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण शपथ ली। उन्होंने देश के किसी भी आपातकाल या युद्ध के दौरान, चिकित्सा सेवा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने का संकल्प लिया। उन्होंने तन, मन और धन से निस्वार्थ चिकित्सा सेवा प्रदान करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग लोकतंत्र की कड़ी का प्रथम स्तंभ है और किसी भी आपातकाल या आपदा में नर्सिंग स्टाफ हमेशा ही अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाता आया है और आगे भी निभाता रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: