Jodhpur advocates express happiness over air strike after Pahalgam terrorist attack.अधिवक्ताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद एयर स्ट्राइक पर जताई खुश

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर की की प्रशंसा, मनाया जश्न

आतिशबाजी और देशभक्ति नारों से सेना का किया आभार व्यक्त

जोधपुरपहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, जोधपुर ने जोरदार सराहना की है।  जोधपुर के हेरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अधिवक्ता समुदाय में खुशी का माहौल है। भारत माता की जयकारों और देशभक्ति नारों के साथ अधिवक्ताओं ने सेना का आभार प्रकट किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष, रतनाराम ठोलिया ने बताया कि इस एयर स्ट्राइक से आतंकवादियों का सफलतापूर्वक खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता के मुद्दे पर सम्पूर्ण अधिवक्ता समुदाय सरकार और सेना के साथ दृढ़ता से खड़ा है। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं को मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाया गया। अधिवक्ताओं ने सेना की इस कार्रवाई की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पहलगाम में भारतीय सैलानियों की निर्मम हत्या करने वाले पाक आतंकवादियों, उन्हें प्रशिक्षण देने वाले पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और आतंकियों के लांचिंग पैड को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पहलगाम हमले का बदला लिया है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया के अलावा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Post A Comment:

0 comments: