Sain Jayanti celebrated with pomp in Jodhpur, grand procession took place. जोधपुर में धूमधाम से मनाई गई सैन जयंती, भव्य शोभायात्रा निकली।

100 से अधिक झांकियों ने बिखेरा रंग, हजारों सैन बंधु हुए शामिल

सामाजिक सुधारों पर आधारित झांकियों ने खींचा सबका ध्यान

जोधपुरशहर आज संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती के रंग में रंगा हुआ है। शुक्रवार को यहाँ भव्य सैन जयंती महोत्सव मनाया गया, जिसमें 100 से ज़्यादा झांकियों वाली शोभायात्रा ने शहर की रौनक बढ़ा दी। हज़ारों सैन बंधु इस शोभायात्रा में शामिल हुए और उत्साह का नजारा देखते ही बन रहा था।A

मारू नाई विकास समिति जोधपुर और सैन जयंती महोत्सव समिति 2025 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन की शुरुआत गुलाब सागर स्थित सैन मंदिर में यज्ञ के साथ हुई। यज्ञ में सभी की खुशहाली की कामना की गई।  इसके बाद मुख्य अतिथि परम पूज्य सैनाचार्य अचलानंद महाराज और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सेन जी महाराज की तस्वीर की पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वामी अचलानंद महाराज ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए प्रार्थना की, जबकि मंत्री जोगाराम पटेल ने आतंकवाद को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खात्मे का संकल्प लिया और केंद्र सरकार की जेहादियों के खात्मे की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।

महासचिव सुरेंद्र सैन ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा ऐतिहासिक रही। जोधपुर शहर के अलावा कुड़ी, बोरानाडा, मसूरिया, नांदड़ी, बनाड आदि आसपास के क्षेत्रों से भी 100 से अधिक झांकियाँ शामिल हुईं। शोभायात्रा की लंबाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब शोभायात्रा का पहला हिस्सा सोजती गेट पार कर स्टेशन रोड पर पहुँच रहा था, तब अंतिम झांकी अभी नई सड़क के घंटाघर के पास से रवाना हो रही थी। पूरे रास्ते सैन बंधुओं और क्षौरकार बंधुओं ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया और सैकड़ों लोगों का स्वागत कचोरी, मीठी लस्सी, ठंडा थम्सअप, शरबत, वाडीलाल की आइसक्रीम आदि से किया गया।

विशेष झांकियाँ:

इस शोभायात्रा में धार्मिक झांकियों के अलावा सैन समाज के 12 महापुरुषों की झांकियाँ भी शामिल थीं। इनमें चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, नारायणी माता, सेन जी महाराज, पंज प्यारे साहिब सिंह, लोक कलाकार भिखारी ठाकुर आदि शामिल थे। इन झांकियों ने जोधपुरवासियों को सैन समाज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।

सामाजिक संदेश:

श्री सैन मारू शिक्षण संस्थान, कागा द्वारा निकाली गई सामाजिक सुधारों पर आधारित झांकियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों के माध्यम से बालिका शिक्षा, नशा उन्मूलन, बाल विवाह आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई।

शोभायात्रा का मार्ग:

यह शोभायात्रा सैन मंदिर गुलाब सागर से रवाना होकर घंटाघर, वहां से नई सड़क, सोजती गेट, स्टेशन रोड, रणछोड़ जी का मंदिर से जालोरी गेट से सिरे बाज़ार हुए खांडा फलसा, आड़ा बाजार होते हुए त्रिपोलिया बाज़ार, घंटाघर होते हुए पुनः गुलाब सागर सैन मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।

परम पूज्य सैनाचार्य अचलानंद महारा, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी ख़िंवराज, वरिष्ठ समाज सेवी श्री सैन मारू शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लूणाराम सैन, सचिव दिलीप चौहान, वरिष्ठ पत्रकार मदन सोलिवाल, पार्षद महेश परिहार, जगदीश भाटी, सुरेंद्र सैन एमआर, रामचंद्र रजलीवाल, सुरेश बनभेरु, दिलीप चौहान, किशनराम फूलडालिया, मोहन धांधल, दीपक बागड़ी, नरेंद्र, रवि चौहान, ओम पंवार, विजय लक्ष्मी परिहार, सुशीला मकवाना, भगवती पंवार, उषा पंवार, प्रभावती सोलीवाल, रामरतन गहलोत कुड़ी, शेर सिंह, धर्मेश सैन, राकेश सैन, देवेंद्र स्वरूप, बजरंग सैन, राजेंद्र कुमार सैन, गोरू सैन, कैलाश बनभेरू, बाबूलाल अनेक गणमान्य लोग सैन जी महाराज का दर्शन लाभ लेने सैन मंदिर व शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। सैन जयंती समारोह समिति 2025 के अध्यक्ष विक्रम परिहार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

Post A Comment:

0 comments: