रंगारंग कार्यक्रमों से छा गया पॉलिटेक्निक कॉलेज, विद्यार्थियों में दिखा खासा उत्साह
दो दिवसीय समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
जोधपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में आज वार्षिकोत्सव "सृजन-2025" का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक मंच होगा।
डॉ. माथुर ने बताया कि "सृजन-2025" में विद्यार्थियों के लिए कई रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इनमें रंगोली, निबंध लेखन, एकल और समूह गायन, तथा एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। विद्यार्थियों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और वे अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय में विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं। इन समितियों का मार्गदर्शन टी.आर. राठौड़, डॉ. चन्द्रेश शर्मा और कन्हैयालाल सुखवानी कर रहे हैं, जो कार्यक्रम के मुख्य सांस्कृतिक प्रभारी हैं।
यह वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक-दूसरे से सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय के स्टाफ को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ।
Post A Comment:
0 comments: