जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने भी जताया विरोध
जोधपुर। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में राजस्थान के झालामंड में भी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ के बैनर तले व्यापारियों ने गुरुवार को मुख्य बाजार बंद रखकर आतंकवाद का पुतला फूंका और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
झालामंड मार्केट में स्थित मुख्य चौराहे पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। मारवाड़ भवन निर्माण ठेकेदार संघ जोधपुर के सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान, मुख्य बाजार को बंद रखा गया और कुछ देर के लिए मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
ठेकेदारी संघ अध्यक्ष गोभक्त दयालराम प्रजापत ने बताया कि निर्दोष पर्यटकों पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले से सभी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
भाजपा नेता सुरेश कुमार नागोरी और वार्ड 45 के पार्षद पुखराज प्रजापत ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना घोर निंदनीय है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें मोहन राम प्रजापत, उगमराज प्रजापत, रतन मोरवाल, दयालराम चकेणिया, किशोर सिनावडिया, विजय कुमार सिनावडिया, मनोज सिनावडिया, पन्नालाल, दशरथ, सुरेश, हसराज, बुद्धाराम, रमेश, राकेश कुमार चकेनीया, पंच भरत, भीयाराम, मुकेश, सोनू, मुन्नालाल और सुनील आदि प्रमुख थे।
Post A Comment:
0 comments: