Tribute to the martyrs of Pahalgam terrorist attack, railway employees expressed grief. पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि।

जोधपुर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने जलाई मोमबत्तियां, किया दो मिनट का मौन

AIRF की स्थापना दिवस पर भी शहीदों को याद किया गया

जोधपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को आज जोधपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (NWRWU) के मंडल कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा में मंडल, शाखा पदाधिकारियों और संगठन कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया।

मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह एक बेहद दुखद घटना है। हम शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।"  उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है और सभी चाहते हैं कि सरकार इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरा देश और विपक्ष इस कठिन घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है।

मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने भी इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा, "यह आतंकवाद का कायरतापूर्ण चेहरा है। हम शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे और उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।" उन्होंने भी दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को सांत्वना की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन, 24 अप्रैल 1924 को, ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF) की स्थापना हुई थी।  AIRF ने पिछले 101 वर्षों में रेल कर्मचारियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया है और उन्हें बोनस, वेतन आयोग का लाभ और पदोन्नति जैसे कई लाभ दिलाए हैं। हाल ही में हुए मान्यता चुनावों में भी AIRF ने कर्मचारियों के सहयोग से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस शोक सभा को जसबीर सिंह चौधरी, जितेन्द्र ढाका, आशा कंवर और नईम मोहम्मद शेख ने भी सम्बोधित किया। परमा नन्द गुर्जर ने सभा का संचालन किया। सभा में मदनलाला बैरवा, अशोक सिंह मेडतिया, ललित सुनारिया, बिलाल खां, मीठालाल मीणा, विजया व्यास, आसूराम हूड्डा, जितेन्द्र गुर्जर, विक्रम सिंह, कृष्णा कुमार गुर्जर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे लगाए।

Post A Comment:

0 comments: