Kanchanagiri Maharaj got the prestigious throne, welcomed with a grand procession.कंचनगिरी महाराज को मिली प्रतिष्ठित गद्दी, शोभायात्रा से हुआ स्वागत।

प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े की गद्दी मिलने पर जोधपुर में निकली भव्य शोभायात्रा

श्रद्धालुओं ने फूलों से किया स्वागत, भजन-कीर्तन से गूँजा शहर

जोधपुरप्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय श्री महंत सचिव की प्रतिष्ठित गद्दी प्राप्त करने वाले कंचनगिरी जी महाराज के सम्मान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कंचनगिरी जी महाराज, श्री दादा दरबार नेपाली बाबा सिद्धनाथ गुरु आश्रम के महंत श्री मुनेश्वरगिरी महाराज के शिष्य और श्री दादा दरबार एवं श्री अचलनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी हैं।

रविवार, 23 मार्च 2025 को प्रातः 8:30 बजे, यह शोभायात्रा जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर चीरघर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में घोड़े, बग्गी, ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा 1st पुलिया और भट्टी की बावड़ी होते हुए श्री दादा दरबार सिद्धनाथ मंदिर पहुँची।

शोभायात्रा के मार्ग में गुरुभक्तों और जोधपुर के श्रद्धालुओं ने कंचनगिरी जी महाराज का फूलों और मालाओं से भव्य स्वागत किया।  महाराज जी ने श्री दादा दरबार में अपने आराध्य श्री सतगुरु नारायण प्रभु और श्री गुरु नेपाली दादाजी के शरण में प्रार्थना और विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

Post A Comment:

0 comments: