651 tonnes of illegal gravel seized, major action against mining mafia. 651 टन अवैध बजरी जब्त, खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई। जोधपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

जोधपुर पुलिस ने की बड़ी कामयाबी, लूणी नदी से अवैध खनन रोकने में मिली सफलता

जीतू पटेल गिरफ्तार, 36 डम्पर बजरी जब्त

जोधपुर पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 651 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है।  पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिह चौधरी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमान राजर्षि राज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिह राजपुरोहित के नेतृत्व में  एक टीम ने धुन्धाडा सरहद में छापा मारकर 36 डम्परों में भरी लगभग 651 टन अवैध बजरी जब्त की। यह बजरी जीतू पटेल (उम्र 27 वर्ष, निवासी धुन्धाढा) ने लूणी नदी से अवैध रूप से खनन कर अपने खेत में जमा की थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

घटनास्थल पर खनिज विभाग जोधपुर की श्रीमति मीरचन्दानी (फोरमैन) सहित टीम को बुलाया गया और अवैध बजरी को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया। जीतू पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लूणी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस टीम:

डॉ. हनवन्त सिह राजपुरोहित, थानाधिकारी (लूणी), सउनि गोरधनराम, हैडकानि छोटूराम, कानि मुकेश, रामकेश, मुकेश, हैडकानि 24 ओमसिह, श्रीमति मीरचन्दानी (फोरमैन) मय टीम, खनिज विभाग, जोधपुर

Post A Comment:

0 comments: