जोधपुर में 16 दिनों तक चलेगा अखंड सौभाग्य पर्व
29 मार्च तक पंजीकरण की अंतिम तिथि
जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज में गणगौर पूजन की धूम मचने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी समाज द्वारा सामूहिक गणगौर पूजन का आयोजन किया जा रहा है। यह 16 दिनों तक चलने वाला धार्मिक आयोजन 31 मार्च से शुरू होगा। समाज के अध्यक्ष, महेंद्र बोहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अखंड सौभाग्य के प्रतीक गणगौर पूजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेती हैं और इस साल भी भारी संख्या में महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
समाज के मंत्री, नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 29 मार्च तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी समाज सदस्यों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण करवाकर इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
समाज की महिला मंडल की सदस्या, सरला ओझा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और तीजणीयों में पूजन को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं पूजन के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है।
Post A Comment:
0 comments: