जोधपुर के सोहम गढ़ आश्रम में श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि
भजन-कीर्तन और संतवाणी से सराबोर रहा समारोह
जोधपुर। आध्यात्मिक गुरु सतगुरु देव भगवान सोहम बाबा की 14वीं बरसी महोत्सव जोधपुर के सिवांची गेट स्थित सोहम गढ़ आश्रम में धूमधाम से मनाई गयी। सुबह से ही आश्रम श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और सोहम बाबा की तस्वीर के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना से हुई। इसके बाद संत प्रसादी का वितरण किया गया।
आश्रम के प्रवक्ता सुमनेश व्यास ने बताया कि सोहम भजन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन का मनमोहक आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक चंद्रसिंह मामा, महेंद्र सिंह पंवार और इंडियन आइडल फेम सुरेन्द्र सिंह पंवार ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा, कई संतों ने अपनी प्रेरणादायक संतवाणी से उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण किया।
आयोजन की सफलता में चंद्रसिंह गहलोत, हरिशंकर व्यास, सोहम शर्मा, पंकज शर्मा, अनिता गहलोत, रिचा शर्मा, राधे श्याम जोशी, राधेश्याम गोयल, मुकेश गहलोत और राज लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक गुरु भक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम में शांति और भक्ति का माहौल बना रहा। सोहम बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेम की भावना सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर साफ़ झलक रही थी।
Post A Comment:
0 comments: