जोधपुर माहेश्वरी महिला संगठन पश्चिम क्षेत्र द्वारा 19वाँ वार्षिकोत्सव
बैनर विमोचन के साथ आयोजन की तैयारियाँ पूरी
जोधपुर। शहर में माहेश्वरी महिला संगठन पश्चिम क्षेत्र द्वारा 19वें चैत्र शुक्ल गणगौरी तीज के भव्य सामूहिक उद्यापन का आयोजन 31 मार्च, सोमवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में किया जाएगा। आज, कमला नेहरू नगर स्थित माहेश्वरी भवन में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन के बैनर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया।
संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अलका जौहरी ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने की योजना है। उन्होंने सभी महिलाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
संगठन की सचिव श्रीमती विजयलक्ष्मी भूतड़ा ने बताया कि इस बैनर विमोचन समारोह में मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा पुंगलिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू बूब, सहसचिव श्रीमती कुमुद भूतड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जैसलमेरिया, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मुंदडा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी भूतड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा बंग, सचिव श्रीमती नीलम भूतड़ा, तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता बाहेती, श्रीमती अनिता कालानी, श्रीमती आरती, श्रीमती योगिता, श्रीमती प्रभा सोनी, श्रीमती भारती, श्रीमती अंजली पारुल मंत्री, श्रीमती संतोष, श्रीमती तरुणा, श्रीमती सुमन, श्रीमती सीमा, श्रीमती मंजू लोहिया आदि संगठन की बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Post A Comment:
0 comments: