ABVP protest over insult of Rana Sanga, effigy of SP MP burnt. राणा सांगा के अपमान पर ABVP का प्रदर्शन, सपा सांसद का पुतला दहन।

जोधपुर में छात्रों का उग्र विरोध, सुमन से माफी की मांग

"अस्सी घाव लगे थे तन में, फिर भी व्यथा नहीं थी मन में"- छात्र नेता का तीखा हमला

जोधपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्य कर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। सांसद सुमन के द्वारा महाराणा सांगा को "गद्दार" कहने पर ABVP  के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। प्रदर्शन में छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और सुमन के बयान की कड़ी निंदा की।

छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा जी के बलिदान का घोर अपमान किया गया है। उनकी यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह केवल एक व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के स्वाभिमान पर प्रहार है। राजस्थान की धरा साहस, शौर्य और बलिदान की धरा है। इस तरह की टिप्पणी इतिहास का अपमान है।"

ABVP इकाई अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ऐसे किसी भी अपमानजनक बयान या कार्य का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस कृत्य के लिए देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। ABVP कार्य कर्ताओं ने सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।  पूरे प्रदर्शन में "वन्दे मातरम" और "राणा सांगा अमर रहे" जैसे राष्ट्रवादी नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन छात्रों के आक्रोश को साफ देखा जा सकता था।

Post A Comment:

0 comments: