Public participation meeting of Jodhpur Police: Discussion on security in Khandaphalsa police station area.जोधपुर पुलिस की जन सहभागिता मीटिंग

30 अप्रैल को हनुमान मंदिर चांदपोल चौका पर आयोजित हुई बैठक, सीआई बलवंत राम ने की शिरकत

जयनारायण व्यास कालोनी, फूलेराव की घाटी, चांदपोल चौका, व्यास पार्क के निवासियों से सीधी बातचीत

जोधपुरशहर के पुलिस आयुक्तालय द्वारा जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना खाण्डाफलसा क्षेत्र के नागरिकों के साथ एक जनसुनवाई मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग 30 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे श्री हनुमान जी के मंदिर, चांदपोल चौका, जोधपुर में आयोजित की गई।

इस मीटिंग में थाना खाण्डाफलसा के सीआई, बलवंत राम व एएसआई गोविंद राम ने क्षेत्र के निवासियों से सीधे संवाद किये। मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान खोजना था। जयनारायण व्यास कालोनी, फूलेराव की घाटी, चांदपोल चौका और व्यास पार्क (बीट संख्या 46) के सभी निवासियों ने इस मीटिंग में भाग लिया और अपनी बात पुलिस के सामने रखी।

सीआई बलवंत राम ने बताया कि यह मीटिंग पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और अपराध को रोकने में मददगार साबित होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से सक्रिय रूप से भाग लेने और अपनी राय तथा सुझाव देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ने नागरिको से निवेदन किया कि पुलिस का सहयोग करें, यदि आपके क्षेत्र में कोई अनैतिक, असंवैधानिक व आपराधिक गतिविधि होती है या होने की आशंका नज़र आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह एक खुला मंच था। जहाँ नागरिक अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बिना किसी झिझक के व्यक्त कर रहे थे। क्षेत्र के निवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए यातायात जाम समस्या, साइबर क्राइम ओर सीसीटीवी कैमरे ना लगे होने की बात से पुलिस-प्रशासन को अवगत कराया।

इस मौके पर मंदिर परिसर में किशोर सिंह पवार, राजेन्द्र व्यास, सौरभ गहलोत, सुरेश टाक, नवनीत राजपुरोहित, मुनसा माथुर, मिठूसा, भुवनेश व्यास, गजेंद्र सिंह गहलोत, नरेंद्र तिवाड़ी आदि सहित कई गणमान्य नागरिक, महिला शक्ति, बुजुर्ग एवं युवा मौजूद थे। सभी ने पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का पुरजोर स्वागत किया ओर आशा व्यक्त कि भविष्य में भी इस तरह की मुहिम पुलिस-प्रशासन के माध्यम से आती रहेगी।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: