जिला विशेष टीम (डी.एस.टी.) जोधपुर पूर्व व पुलिस थाना माता का थान की संयुक्त कार्रवाई में 2 अवैध पिस्टल (मैगजीन सहित) व 2 जिन्दा कारतूस जब्त
रंगदारी के मामले में पहले से ही शामिल अवैध हथियार सप्लायर नीरज चौहान गिरफ्तार
जोधपुर। शहर पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद - फरोख्त के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को दो अवैध पिस्टल (मैगजीन सहित) व दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त कार्रवाई आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को डी.एस.टी. (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) जोधपुर पूर्व और पुलिस थाना माता का थान की टीमों द्वारा की गई।
पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व विरेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में, और सहायक पुलिस आयुक्त वृत मंडोर नगेन्द्र कुमार के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। डीएसटी जोधपुर पूर्व के प्रभारी श्याम सिंह सउनि के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह को एक खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक, नीरज चौहान, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल है और पुलिस थाना माता का थान, हल्का क्षेत्र में 80 फीट रोड के आसपास दिखाई देगा। इस सूचना के आधार पर डीएसटी और थाना माता का थान की पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले युवक को 80 फीट रोड से बीजेएस लिंक रोड पर जाते हुए देखा गया। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीरज चौहान, पुत्र सुभाष चौहान, जाति रेगर, उम्र 19 वर्ष, निवासी मंदिर वाला मोहल्ला भदवासिया, पुलिस थाना माता का थान जोधपुर पूर्व बताया।
तलाशी लेने पर, नीरज चौहान की जीन्स के अंदर बेल्ट के नीचे दो पिस्टल और जीन्स की जेब में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एक पिस्टल पर "मेड इन यू.एस.ए." और दूसरी पिस्टल पर "जे.एम.एन." लिखा हुआ था।
गिरफ्तार युवक नीरज चौहान के खिलाफ पहले भी रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं। वह खुद को राहुल कच्छवाहा (एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर) के गिरोह का सदस्य बताता और अपने साथियों में रुतबा और विरोधियों में डर पैदा करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करता था। पुलिस को उसके अन्य अपराधियों से भी संपर्क होने के संकेत मिले हैं।
Post A Comment:
0 comments: