प्रांजल सेवा समिति फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, कई गणमान्य हस्तियाँ रहीं उपस्थित

राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को मिला सम्मान

जोधपुरप्रांजल सेवा समिति फाउंडेशन ने "डॉ. अम्बेडकर अवार्ड" से अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया। यह अवार्ड उन व्यक्तियों को दिया गया जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, कला, पर्यावरण और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है

प्रांजल सेवा समिति फाउंडेशन के कैलाश मेघवाल और सुरेंद्र पंवार ने बताया कि इस समारोह में राजस्थान के लगभग सभी जिलों जैसे अजमेर, चुरू, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर आदि से प्रतिभागी शामिल हुए। इन प्रतिभागियों ने सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, चिकित्सा, कला, पर्यावरण और पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं।  सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निर्मल गहलोत (डायरेक्टर उत्कर्ष क्लास), डॉ. दिनेश गहलोत, डॉ. मोहन मकवाना (अधीक्षक उमेद अस्पताल), डॉ. यश गोधा और राकेश चौधरी (रसिका फाउंडेशन) शामिल रहे। समारोह की शुरुआत डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।

डॉ. निर्मल गहलोत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करता है। डॉ. अम्बेडकर पुरस्कार उन व्यक्तियों के लिए एक सम्मान है जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी तरह डॉ. दिनेश गहलोत ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में  डॉ. आशा परमार (प्राचार्या) और श्रीमती लक्ष्मी (उपनिरीक्षक) ने नारी उत्थान पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।

सम्मानित होने वालों में डॉ. आशा परमार, दीप्ति गोरा (राजस्थान पुलिस), डॉ. कृति भारती, सिद्धि जौहरी, ऐंकर अरुण चौहान, डॉ. के.आर. डऊकिया, गजेंद्र सिंह, वैभव गडवीर, हरीश राणावत, आनंद पाल आज़ाद, ठे. छोटू मेहरड़ा, अर्जुन गहलोत, गंगा सिंह, इंद्रा बिश्नोई, जगदीश इंदलिया, जितेंद्र बांता, जितेंद्र खंडेलवाल, कालूराम मेघवाल, किरण वर्मा, किशन पंवार, रश्मि गुणपाल, ललित चौहान, लक्ष्मी, महेश धाभाई, मुकेश चौहान, नरेंद्र चौहान, ओम प्रकाश बामणिया, डॉ. पूजा राजपुरोहित, पीटर हंस, पुष्पा धगेया, मयंक व्यास, राकेश कुमार, परिणति बिश्नोई, एंकर अशोक कड़ेला, रमेश सारस्वत, डॉ. रोशन दीप श्रीमाली, सतीश गुणपाल, शेर सिंह गहलोत, सुनीता चौधरी, सुरेंद्र कुमार मेघवाल, डॉ. रेणु वर्मा, अरुणा कुमारी, भगवाना राम सोनी, राकेश कुमार, हरिराम, ओम कुमारी चौहान, लीला कालबेलिया, रेणु भदराल, इकबाल खान बेंड बॉक्स, अक्षय गौड, अशोक कुमार, डॉ. संतोष खोखर, डॉ. विनोद जाखड़, रामचंद्र राठौड़ (कृषि क्षेत्र), नेहा चौधरी (SI), डॉ. कविता कड़ेला, कुमार गौरव, डॉ. बिन्दु टाक, चेनाराम मेघवाल, कन्हैया भाटी, कैलाश चौहान, लाछो कुमारी, अपूर्व बिस्सा, अशोक कुमार, गिरधारी लखानी, सुरेंद्र परिहार, मयंक व्यास, सुरेश खोड़ीवाल, विनोद अनकिया, महिपाल चिनिया आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कड़ेला ने किया। सुरेंद्र पंवार और कैलाश मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह समारोह समाज सेवा के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Post A Comment:

0 comments: