Holi celebration of Jodhpur journalists: A confluence of service and joy in the old age home. जोधपुर पत्रकारों का होली समारोह:

मारवाड़ प्रेस क्लब 12 मार्च को मनाएगा आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग होली

प्रेम और सद्भावना से सराबोर होली मिलन समारोह में आप सभी को भावभरा विनम्र आमंत्रण

जोधपुरशहर से एक अनोखी पहल सामने आई है जहाँ मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार इस वर्ष भी होली का त्योहार एक अलग ही अंदाज में मनाने जा रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी, वे 12 मार्च 2025, बुधवार को प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ होली का त्यौहार मनाएँगे।  यह आयोजन केवल रंगों के त्योहार का जश्न नहीं, अपितु सेवा और सद्भावना का प्रतीक है।

मारवाड़ प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और पत्रकार परिवार इस आयोजन के पीछे हैं। उनका उद्देश्य है कि होली के पावन पर्व पर वृद्धजनों को अकेलापन ना महसूस हो और उन्हें समाज का स्नेह और सम्मान मिले। पत्रकारों द्वारा वृद्धजनों की सेवा के साथ-साथ, रंगों से भरी होली का आयोजन भी किया जाएगा।

यह एक भावभीना आमंत्रण है, जहाँ आप सभी की उपस्थिति से वृद्धजनों का उत्साह और हर्ष दोगुना हो जाएगा। आपकी भागीदारी से उन्हें यह अहसास होगा कि होली जैसे पर्व पर भी उन्हें कोई याद कर रहा है, उनकी देखभाल कर रहा है। आस्था वृद्धाश्रम, खेमे का कुआं, पाल रोड, जोधपुर में आयोजित इस होली स्नेह मिलन समारोह में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।

Post A Comment:

0 comments: