Jodhpur Police's Route March: Curb crime before festivals. जोधपुर पुलिस का रूट मार्च: त्यौहारों से पहले अपराध पर अंकुश।

150 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने निकाला पैदल मार्च, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश

मेड़ती गेट से जालोरी गेट तक निकला रूट मार्च, आमजन से अपराध की सूचना देने की अपील

जोधपुर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस आयुक्तालय ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार, आज प्रातः एक विशाल पैदल रूट मार्च निकाला गया। इस रूट मार्च में लगभग 150 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया।

रूट मार्च का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (जिला पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध अनुसंधान सेल, पश्चिम) सुनील कुमार पंवार और सहायक पुलिस आयुक्त (केंद्रीय) मंगलेश चुंडावत ने किया। मेड़ती गेट पुलिस चौकी से शुरू हुआ यह रूट मार्च हाथीराम का ओडा, घंटाघर प्याऊ, अचलनाथ मंदिर, सिटी पुलिस तिराहा, राखी हाउस, सराफा बाजार, आडा बाजार, कुमारिया कुवा, एक मीनार मस्जिद, बालवाड़ी होते हुए जालोरी गेट चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ।

रूट मार्च से पहले, पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार पंवार और मंगलेश चुंडावत ने सभी अधिकारियों और जवानों को रूट मार्च के उद्देश्य और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विश्वास बढ़ाना, अपराधियों में भय पैदा करना और त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आस-पास किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होने पर तुरंत संबंधित थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष (100/112) और व्हाट्सएप नं. 9530440800 पर सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आगे भी इस तरह के रूट मार्च निकाले जाएंगे ताकि आमजन को सतर्क, सजग और जागरूक रखा जा सके।

Post A Comment:

0 comments: