रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ेगी समारोह की शोभा
बैनर विमोचन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
जोधपुर। शहर में जांगिड़ समाज का होली स्नेह मिलन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 मार्च 2025, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का बैनर शास्त्री नगर सेक्टर 'ए' स्थित श्री पंचायत भवन में विमोचित किया गया।
श्री पंचायत के प्रवक्ता एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के कलाकार अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बैनर विमोचन समारोह में श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सोनाराम बुढल, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा, भारत भूषण शर्मा, डीपी शर्मा, गोपी किशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, गणपतलाल कुलरिया, अशोक भाकरेचा, गणपतलाल गैपाल, देवीलाल छड़ियां और रामेश्वर करल आदि उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना की और समाज के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
Post A Comment:
0 comments: