365 units of blood donation: Heartfelt tribute to Vikram Suthar. 365 यूनिट रक्तदान: विक्रम सुथार को भावभीनी श्रद्धांजलि।

प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर में रक्त वीरों ने दिखाई मानवता की मिसाल

जोधपुरशहर में गुरुवार, 20 मार्च 2025 को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चिमी राजस्थान के प्रथम अंगदाता और एम्स जोधपुर के स्मृति शेष विक्रम सुथार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पाल रोड, गायत्री नगर स्थित सुथार समाज भवन में आयोजित इस शिविर में 365 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ, जो मानवता की एक अद्भुत मिसाल है।

शिविर में पूर्व लुणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, उप जिला प्रमुख विक्रम बिश्नोई, समाजसेवी माधुसिंह, एडवोकेट अशोक पटेल, थानसिंह डोली, आदर्श शर्मा, रजत गौड और मोतीसिंह जोधा जैसे गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर संयोजक और श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष मानाराम सुथार ने बताया कि अनेक रक्त वीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करके विक्रम सुथार को श्रद्धांजलि अर्पित की। एमडीएम, एमजीएच और एम्स अस्पताल की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण में अपनी विशेषज्ञता प्रदान की।  सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह रक्तदान शिविर न केवल विक्रम सुथार को यादगार बनाने का काम करेगा बल्कि जरूरतमंदों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Post A Comment:

0 comments: