श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने किया प्रथम न्यायाधीश का सम्मान
युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन
जोधपुर। प्रतिष्ठित जोधपुर क्लब में एक भावनात्मक और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने अपने गौरव और प्रथम न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली का हार्दिक अभिनंदन किया। यह आयोजन समाज के सदस्यों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण था।
एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे और एडवोकेट महेश ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश और मां महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद, चिरंजीलाल दवे (पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर) और समाजसेवी सत्यनारायण बोहरा ने न्यायाधीश श्रीमाली को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात, कई गणमान्य व्यक्तियों ने न्यायाधीश श्रीमाली का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, तैतीस कोटि देवी देवता विराजित गौ-माता की मूर्ति व पहला सुख निरोगी काया को आत्मसात करते हुए भगवान धन्वन्तरी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इनमें सेवाभावी सत्यनारायण बोहरा (सत्तू भाई), एडवोकेट महेश ओझा, मुकेश दवे (एयरफोर्स), नरेंद्रलाल त्रिवेदी, विक्रान्त दवे, अर्पित मोदी, विधुशेखर दवे (अध्यक्ष, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर), पुखराज दवे (श्रीमाली ब्राह्मण विकास संस्थान हरिद्वार), सुरेंद्र त्रिवेदी (अध्यक्ष, श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी), ललित शर्मा, डॉ. पी.सी. व्यास, कमल ठाकुर, कांतिलाल ओझा, प्रणय जोशी (आरजेएस), कैलाश श्रीमाली, सुनील त्रिवेदी, घनश्याम द्विवेदी, डॉक्टर अश्वनी श्रीमाली, श्रवण त्रिवेदी, नंदकिशोर ओझा, डॉ. वीडी दवे, विकास शर्मा, युवाध्यक्ष आकाश ओझा, महेंद्र बोहरा, गिरीश दवे, एडवोकेट महिपाल सिंह भाटी और अंजनी दवे शामिल थे।
अपने अभिनंदन भाषण में, न्यायाधीश श्रीमाली ने कहा कि हम मां महालक्ष्मी की संतान है इसलिए मां महालक्ष्मी की कृपा हम पर सदैव बनी रहती है। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया और समाज के विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों को युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सही रास्ते पर चल कर अपने भविष्य का निर्माण करें और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।
एडवोकेट महेश ओझा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, जबकि एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
Post A Comment:
0 comments: