Teejnis performed Gangaur puja in Manmahesh Mahadev temple of Chandpol. चांदपोल के मनमहेश महादेव मंदिर में तीजणियों ने की गणगौर पूजा।

लहरिया साड़ियों में सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने किया गणगौर माता का पूजन

सोलह दिनों से जारी है, तीजणियों का अनवरत पूजन

जोधपुर भीतरी शहर चांदपोल स्थित प्राचीन मनमहेश महादेव मंदिर में गणगौर माता का विशेष पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की तीजणियों ने लहरिया साड़ी पहनकर  गणगौर माता का पूजन किया और माता के भजनों और गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता की पूजा-अर्चना की।

महिला समूह की सदस्या नीतु गाँधी ने बताया कि "आज हम सभी ने लहरिया साड़ी पहनने की थीम रखी थी। पिछले सोलह दिनों से हम लगातार गणगौर माता की पूजा कर रही हैं। आज भी हम सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और माता के गीत गाए। इस पूरे आयोजन से तीजणियों में आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण रहा।"

इस विशेष पूजन में कमला धूत, रामसूरी बरिता इन्द्रा, सविता, मन्जु, अधिका गांधी, निकिता गांधी, अनिता गांधी, उमा, रेखा, संगीता, रंजना, पूनम गाँधी और लीना सहित कई तीजणियों ने  अपना  योगदान दिया। मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखते ही बन रहा था। सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। 

Post A Comment:

0 comments: