जोधपुर में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले खेतेश्वर जन्मोत्सव के लिए रवाना हुआ प्रचार रथ, संत श्री तुलछाराम जी महाराज करेंगे शिरकत
रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाएगा, आमंत्रण पत्रिका और पीले चावल बांटे जाएंगे
जोधपुर। खेतेश्वर भगवान का 113 वां जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर आयोजित समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना हुआ। राजेन्द्रसिंह लुणावास ने बताया कि जूना खेड़ापति मंदिर के गादीपति के सानिध्य में लायंस क्लब रीजनल चेयरमैन अधिवक्ता अशोक पटेल, इंद्रा राजपुरोहित ने भगवा ध्वज दिखा कर रथ रवाना किया। खेतेश्वर जन्मोत्सव जोधपुर कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने रथ को मोली एवं तिलक खेतेश्वर जयकारा लगाकर रवाना किया।
खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष माणकसिंह नारनाडी ने रथ की पूजा कर खेतेश्वर दाता के विचारों को घर-घर पहुंचाने का समाज को शिक्षा की ओर ले जाने का संकल्प लिया। शक्तिसिंह सिंह ने बताया कि रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाकर आमंत्रण पत्रिका के साथ पीले चावल बांटकर 22 अप्रैल खेतेश्वर जयंती शोभायात्रा पर समाज बंधुओ को जोधपुर आने का न्योता देंगे।
ब्रह्मधाम तीर्थ गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज शिरकत करेंगे। रथ समाज के प्रत्येक गांव गांव ढाणी जाकर पोस्टर और बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करेंगे। इस मौके पर सुमेरसिंह चावण्डा, नारायणसिंह पाल, महेंद्रसिंह तिंवरी, अशोकसिंह भावण्डा, संजय राजगुरु, जगदीशसिंह फूलासर, श्यामसिंह चाड़वास, भरतसिंह निम्बाड़ा, जितेंद्रसिंह धवा, जितेंद्रसिंह भैंसेर, अर्जुनसिंह मनना बासनी, नरपतसिंह धंधौरा, रंजीतसिंह उटांबर, गिरधारीसिंह नारनाडी, विक्रमसिंह, सुरेंद्रसिंह खेड़ापा ,जितेंद्रसिंह हिंगोला, प्रेमसिंह बस्सी, शेखरसिंह परालीया, महावीरसिंह धर्मधारी, विरमसिंह, बजरंगसिंह बड़ली, मोतीसिंह थोब एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: