Pipa Jayanti and Hanuman Janmotsav procession: Changes in traffic system in Jodhpur.पीपा व हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा: जोधपुर में यातायात में बदलाव।

12 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के दौरान शहर के कई मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने जारी किया यातायात दिशानिर्देश, आमजन से सहयोग की अपील

जोधपुरहर साल की तरह इस साल भी पीपा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।  12 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11:00 बजे पीपाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा स्थानीय पीपाजी मंदिर, विजय चौक से शुरू होगी। यह शोभायात्रा अजय चौक, बडलो का चौक, उम्मेद चौक, मकराना मोहल्ला, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, नई सड़क, मोहनपुरा होते हुए रातानाडा न्यायालय भवन (बगेची) सुभाष चौक पर समाप्त होगी।  इसके अलावा, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दोपहर 11:15 बजे एक और शोभायात्रा रांकावत समाज भवन, शनिश्चर जी थान से प्रारंभ होकर जालौरी गेट, गोलबिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन होते हुए पाँचवी रोड चौराहा से होकर शाम 4:00 बजे पुनः रांकावत समाज भवन पर समाप्त होगी।

इन शोभायात्राओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार...

1.  प्रतिबंधित क्षेत्र: शोभायात्रा के दौरान बाटा तिराहा से त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, माणक चौक, मकराना मोहल्ला, उम्मेद चौक से विजय चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

2.  यातायात बहाली: शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सोजती गेट पार करने के बाद शहर के भीतरी क्षेत्र में यातायात सामान्य हो जाएगा।

3.  डायवर्जन: शोभायात्रा का अगला हिस्सा बाटा तिराहा पहुँचने पर जालोरी गेट और पावटा चौराहे से वाहनों का डायवर्जन पावटा से ताराचंद सर्किल, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया डीआरएम, तारघर मोड़, ओलम्पिक तिराहा होते हुए जालोरी गेट की ओर किया जाएगा। इस दौरान पावटा से जालोरी गेट के बीच वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4.  वैकल्पिक मार्ग: जुलूस का अगला हिस्सा जेल तिराहा पार करने पर शिव मंदिर मोड़ से बडू हाउस होते हुए नई सड़क चौराहा और ताराचंद सर्किल की ओर जाने वाले यातायात को शिव मंदिर मोड़ से भाटिया चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए पावटा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

5.  शोभायात्रा का पिछला हिस्सा नई सड़क पार करने पर पावटा से जालोरी गेट के बीच यातायात फिर से सामान्य हो जाएगा।

6.  हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान भी उक्त मार्ग पर यातायात डायवर्ट रहेगा।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Post A Comment:

0 comments: