जोधपुर में यूनिवर्सिटी के अधीन सिटी ऑफिस में घुसकर किया गया हमला, एफआईआर दर्ज
मुस्लिम समाज ने जताया विरोध, दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग
जोधपुर। आज एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक पर यूनिवर्सिटी के अधीन सिटी ऑफिस में जानलेवा हमला किया गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर कमला नेहरू नगर, पाल लिंक रोड स्थित यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में हुई।
चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि नौशाद खान, एडवोकेट रिडमल खान मेहर, इमरोज रफीक और कुछ अन्य लोगों ने जबरदस्ती सिटी ऑफिस में घुसकर हमला किया। उन्होंने चपरासी और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की।
मोहम्मद अतीक जब शरिया बैंक के ऑफिस से यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस पहुँचे, तो नौशाद खान ने उन पर जानलेवा हमला किया और धक्का-मुक्की की। यूनिवर्सिटी के कर्मचारी अब्दुल्लाह खालिद मोदी और अब्दुल सत्तार खान ने बीच-बचाव किया। इमरोज रफीक को जब सिटी ऑफिस से बाहर निकाला गया तो उसने जान से मारने और गला काटने की धमकी दी।
इस घटना के बाद पीड़ित मोहम्मद अतीक ने देवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस घटना के विरोध में मुस्लिम समाज की कई बिरादरियों के गणमान्य लोग, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से जुड़े कई लोग देवनगर थाने पहुँचे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। देवनगर थानाधिकारी ने मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी घटना की जांच जारी है।
Post A Comment:
0 comments: