जोधपुर में चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ विशेष पूजन, हवन और शय्याधिवास
वैदिक विद्वानों ने संपन्न किया सांगोपांग विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान
जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज और सुखेश्वर महादेव पाटोत्सव समिति पंचकुंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आद्य जगतगुरु शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आद्य जगतगुरु शंकराचार्य और शिव परिवार की मूर्तियों का शय्याधिवास किया गया।
समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि भद्रकाली शक्ति पीठ के संत जोगेंद्र आश्रम के पावन सानिध्य में विद्वान आचार्य पंडित जीवन किशोर जोशी, पंडित रमेश बोहरा, पंडित बिहारी लाल शर्मा, पंडित गोपाल ओझा, पंडित सत्यनारायण दवे, पंडित जितेंद्र राज जोशी, पंडित वीरेंद्र राज जोशी, पंडित ललित दवे, पंडित दीपक व्यास, पंडित जाग्रत जोशी और पंडित मनीष ओझा ने विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराया। इस दौरान स्थापित पीठों का पूजन, हवन, हवनात्मक लघुरुद्र स्वाहाकार की आहुतियाँ और गंगेश्वर महादेव मंदिर के शिव परिवार का स्नापन और शय्याधिवास वैदिक विद्वानों द्वारा सांगोपांग विधिवत रूप से पूर्ण किया गया।
यज्ञ में गंगा दत्त ओझा, अचलेश्वर ओझा, महेश ओझा, रामेश्वर ओझा और नीरज जोशी ने भी आहुतियां दीं। शाम को मानस मंडली द्वारा सुंदर कांड पाठ और बैधनाथ ब्यावला मंडली की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया गया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।
समाज के माधव जोशी, रितेश दवे, तोष एच दवे, कालीचरण ओझा, गिरिश जोशी, राजकुमार बोहरा, भानु प्रताप बोहरा, सतीश ओझा, कृष्णावतार दवे और सरला ओझा सहित कई लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Post A Comment:
0 comments: