Free sewing camp of Live and Let Live Institute: Women showed their ability. जियो और जीने दो संस्थान का निशुल्क सिलाई शिविर: महिलाओं ने दिखाई काबिलियत

जोधपुर में एक महीने के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ निरीक्षण, महिलाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

समाजसेवी संस्थाओं ने महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा

जोधपुरबाबा रामदेव मंदिर, बालसमंद मंडोर परिसर में "जियो और जीने दो" संस्थान द्वारा आयोजित दो महीने के निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का एक महीना पूर्ण होने पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संस्थान के संस्थापक महावीर कांकरिया और अध्यक्ष सुशीला कांकरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सिलाई कौशल में महारथ हासिल की।

शिविर में महिलाओं द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन शिविर संयोजक एडवोकेट विजय शर्मा, जायंट्स ग्रुप आफ रॉयल लेडिज की अध्यक्ष निरूपा पटवा, कन्हैयालाल, संतोष कुमार, अनिता परिहार और प्रशिक्षिका नंदा कल्ला ने किया। उन्होंने महिलाओं से सीखे गए कौशल और अनुभवों के बारे में जानकारी साझा की और उनकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

निरूपा पटवा ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे पुरुषों से आगे बढ़कर शिक्षा प्राप्त करें और अपने कौशल का उपयोग करके आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने से वे न केवल अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी बल्कि समाज में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

शिविर संयोजक एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि "जियो और जीने दो" संस्थान लंबे समय से समाज सेवा में जुड़ा हुआ है। यह संस्था न केवल लोगों की सेवा करती है, बल्कि पशु-पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के कार्य में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है।

इस अवसर पर गीतिका जी पंवार ने शिविर में भाग लेने वाली सभी महिलाओं का स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने महिलाओं के उत्साह और लगन की प्रशंसा की।

Post A Comment:

0 comments: