Giants Group installed CCTV cameras in the school for the safety of girls. बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जायंट्स ग्रुप ने स्कूल में लगवाए CCTV कैमरे।

शास्त्रीनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक चिलका विद्यालय में लगी सुरक्षा व्यवस्था

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज का सराहनीय कदम

जोधपुरशास्त्रीनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक चिलका विद्यालय (पूर्व विशिष्ठ) में बालिकाओं की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए एक सराहनीय पहल की गई है। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष, निरूपा पटवा ने विद्यालय परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगवाए हैं। यह कदम एक महीने पहले आयोजित निःशुल्क दांत चिकित्सा शिविर के दौरान प्रधानाचार्य भावेश मुंडेल के साथ हुई चर्चा का परिणाम है। मुंडेल ने स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला था, जिसमें सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा था।

लगभग 800 विद्यार्थियों के इस विद्यालय में प्रतिदिन होने वाली आवाजाही को देखते हुए, और देश के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पटवा ने इस पहल को आगे बढ़ाया। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज पहले भी इस स्कूल को कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान कर चुका है। ग्रुप की सचिव, तारा सोलंकी ने बताया कि समाज सेवा के साथ-साथ ग्रुप जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण शिविरों में भी सक्रिय योगदान देता है।

प्रधानाचार्य भावेश मुंडेल ने जायंट्स ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए, अध्यक्ष निरूपा पटवा, सचिव तारा सोलंकी, और कविता सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  उन्होंने इस सराहनीय कदम के लिए ग्रुप का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की आशा व्यक्त की।

Post A Comment:

0 comments: