जोधपुर समेत कई जिलों में चिलचिलाती धूप ने जन जीवन किया अस्त-व्यस्त, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियाँ
जोधपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। नौतपा से पहले ही राज्य में सीवियर हीट वेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, बालोतरा और फलोदी जैसे जिलों में हालात बेहद चिंताजनक हैं। दिन के समय घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है। हर कोई इस भीषण गर्मी से बचाव के उपाय खोज रहा है।
जोधपुर जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गर्मी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि एक महीने पहले ही जिला प्रशासन ने गर्मी से निपटने की व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और सरकारी अस्पतालों में भी सीवर हीट वेव से निपटने के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
कलेक्टर अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने लोगों से गर्मी से बचाव के उपायों का ध्यान रखने का आग्रह किया है। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और गर्मी से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरव अग्रवाल, जिला कलेक्टर, जोधपुर
Post A Comment:
0 comments: