Shaurya Vahan Rally:Bravery and dedication of brave soldiers honored in Jodhpur.शौर्य वाहन रैली: जोधपुर में वीर सैनिको की वीरता और समर्पण का हुआ समान

प्रांत महिला समन्वय की रैली में बालिकाओं ने निभाए वीरांगनाओं के किरदार, मातृशक्ति ने दिखाया देशप्रेम का जज्बा

आँधी-बारिश के बावजूद जोश में कमी नहीं, केसरिया साफे और तिरंगे के साथ गूंजा "भारत माता की जय"

जोधपुर शहर में शनिवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। प्रांत महिला समन्वय के तत्वावधान में आयोजित शौर्य वाहन रैली ने देशभक्ति और वीरता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस भव्य रैली में, हमारे वीर रक्षा बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को अद्भुत तरीके से प्रदर्शित किया गया।
रैली में बालिकाओं ने अपनी अभिनय प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। ध्याना सोनी, कीर्ति सोनी और तानी अग्रवाल ने देश की वीरांगनाओं की भूमिका निभाते हुए वियोमिका सिंह और कैप्टन साफिया कुरैशी जैसे वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऋतू बोराना ने भारत माता का भावपूर्ण किरदार निभाकर सभी को भावुक कर दिया। आगे-आगे जीप पर सवार ये बालिकाएँ और उनके पीछे बुलेट पर सवार अन्य बालिकाएँ रैली की शान बढ़ा रही थीं।
इस रैली की खास बात थी मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी।  कई माताएँ और बहनें स्कूटर पर सवार होकर "भारत माता की जय" के गूँजते नारों के साथ रैली में शामिल हुईं। उन्होंने अपने वीर सैनिकों के प्रति अपना अगाध सम्मान और देशप्रेम का परिचय दिया। बारिश और आँधी-तूफान के बावजूद, उत्साह में कोई कमी नहीं आई। सभी महिलाओं ने सिर पर केसरिया साफ़े बांधे और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारों से आसमान गूँजा दिया।

जोधपुर विभाग संयोजिका धनपुर्ण गहलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और प्रतिकूल मौसम के बावजूद अपनी वीर सेना के प्रति  अपना अटूट सम्मान प्रकट किया।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: